WhatsApp, Instagram Google और Youtube नहीं चला पा रहे JIO यूजर्स; हो रही है परेशानी. आज देश भर के कई हिस्सों में जिओ यूजर्स अनेकों प्रकार की ऑनलाइन सर्विस यूज करने में काफ़ी परेशानी का सामना कर रहे है.
जिओ यूजर्स लगातार ही इंटरनेट सर्विस में हो रही परेशानी की शिकायत कर रहे है. जिओ यूजर्स अभी WhatsApp, Instagram, Google, Snapchat और Youtube जैसे अनेकों प्लेटफार्म को यूज नहीं कर पा रहे है.
अभी तक इसका मुख्य कारण पता नहीं चल पाया है लेकिन ये कन्फर्म है कि यूजर्स को यह असुविधा सिर्फ़ जिओ नेटवर्क में आ रही है.
आज दोपहर लगभग 1.30 बजे से लगातार ही यूजर्स आउटेज को लेकर शिकायत दर्ज कर रहे है.