सिवनी, धारनाकला: सिवनी जिले के बरघाट तहसील के अन्तर्गत आने वाले ग्राम डुंगरिया की बुजुर्ग महिला हल्का पटवारी के कारण महिनो से परेशान है. जिसके चलते महिला की जमीन का विधिवत बटवारा नही हो पा रहा है.
उल्लेखनीय है की ग्राम डुंगरिया निवासी 70 वर्षीय कस्तुरा बाई पति चमरा के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बरघाट के न्यायालय मे अपील प्रस्तुत करते हुए भूमि खसरा न 490/1 एवं 495 /3 रकबा 0.61 0.52 हेक्टेयर, भूमि का बटवारा किये जाने की अपील की है.
किन्तु हल्का पटवारी की मनमानी और स्वार्थ लिप्सा के चलते आवेदित महिला कस्तुरा बाई तथा उसका परिवार महिनो से परेशान है किन्तु पटवारी के कानो मे जू तक नही रेंग रही है.
न्यायालय के आदेश को भी दिखा रहा ठेंगा
उल्लेखनीय है की हल्का पटवारी न 68 राजस्व नि. म. गगेरूआ को न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बरघाट से दिनाक 13/2/2024 को मौके का फर्द बटवारा तैयार कर प्रस्तुत करने के आदेश प्राप्त होने के बाद भी हल्का पटवारी के द्वारा अब तक दुखित महिला का मौके का फर्द बटवारा तैयार कर न्यायालय मे प्रस्तुत नही किया गया है.
जिसके कारण पीडित महिला का बटवारा महिनो से हल्का पटवारी की रिपोर्ट मे अटका हुआ है इससे अन्दाजा लगाया जा सकता है की जब न्यायालय का आदेश भी पटवारी के लिये मायने नही रखता ऐसी स्थिति मे ग्रामीण जनमानस की क्या स्थिति होगी अन्दाजा लगाया जा सकता है.
नक्शा नही कटा है
जब इस संबंध मे हल्का पटवारी से बात की गई तो बताया गया की आवेदित भूमि का नक्शा नही कटा है अब प्रश्न यह उठता है की किसानो की जमीन अथवा आवेदक के आवेदन पर जमीन का नक्शा कौन काटेगा जबकि नक्शा काटने का काम हल्का पटवारी राजस्व का होता है. ऐसी स्थिति मे पटवारी का तर्क कितना न्याय संगत है समझा जा सकता है किन्तु यह बात राजस्व के आला अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी इस पर कडाई न होना समझ से परे है यहा सिर्फ यही कहा जा सकता है की पटवारी की हठधर्मिता के चलते बुजुर्ग महिला कस्तुरा बाई जरूर परेशान है.