सिवनी: सिवनी जिले में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे की वीडियो फुटेज आपको विचलित कर सकती है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
सिवनी जिला मुख्यालय में छिन्दवाड़ा रोड स्थित मिडवे ट्रीट के सामने आज सुबह लगभग 11 बजे के आसपास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जानकारी के अनुसार इस सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गयी है और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. सिवनी से छिंदवाडा की तरफ जाते हुए एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार लोगों को ठोकर तो मारी ही ठोकर के बाद जब बाइक सवार लोगों समेत बाइक बस के सामने वाले हिस्से में फंसी रही तो बस ड्राइवर ने बस रोकी नहीं बल्कि तेज रफ्तार में भगाते चला गया.
बस में सवार लोगों से मिली जानकारी के अनुसार गलती बस ड्राइवर और कंडक्टर की होनी बताई जा रही है. बस ड्राइवर बस को बहुत ही तेज रफ्तार में चला रहा था और जब बस और बाइक की टक्कर हुई तो कंडक्टर द्वारा बस ड्राइवर को बस भगाने के लिए बोला गया की रोको मत भगाओ भगाओ उस समय वह बाइक बाइक सवार लोगों समेत बस में फंसी हुई थी.
कुछ दूर तक बस में फंसी बाइक और बाइक सवारों को घसीटने के बाद जब बस का चल पाना मुश्किल हुआ तो मजबूरन बस ड्राइवर और कंडक्टर को बस रोकनी पड़ी. बस के रुकते ही बस ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए. बस में बैठे यात्री ने पुलिस और एम्बुलेंस को तत्काल खबर दी जिसके बाद मौके पर पुलिस और एम्बुलेंस पहुंची. हालाँकि तब तक दो लोग अपनी जान गवां चुके थे. बुरी तरह घायल तीसरे व्यक्ति का इलाज जारी है.