सिवनी: अब ज़िला मुख्यालय में भी लोकसभा चुनाव की हलचल तेज होती दिखाई देने लगी है हालाँकि अभी तक कोई भी पार्टी सिवनी ज़िले में चुनावी माहौल नहीं बना पाई है. जानकारी के अनुसार आज ज़िला मुख्यालय के शुक्रवारी में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सिवनी ज़िले के जनता को संबोधित करने और भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी के पक्ष में वोट डालने की अपील करते नज़र आएंगे.
इन सबके बीच सबसे बड़ी बात तो यह है कि सिवनी ज़िले की जनता को अभी तक भाजपा के प्रत्याशी के बारे में कतई जानकारी तक नहीं है. कई लोगों को सिर्फ नाम तो कई लोगों को नाम तक की जानकारी नहीं है . यानी पूर्व सीएम एक ऐसे कैंडिडेट के लिए वोट की अपील करने आ रहे है जिसे सिवनी की जनता जानती तक नहीं है.
शुक्रवारी में 11:30 बजे पूर्व सीएम शिवराज की जनसभा
एक्स मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज 14 अप्रैल को सिवनी जिले का प्रवास होगा। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान सिवनी जिला मुख्यालय के शुक्रवारी गांधी चौक में प्रातः 11:00 बजे जनसभा संबोधित करेंगे.
सिवनी जिले के आठ स्थानों पर आमसभा एवं जनसंपर्क करेंगे
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 14 अप्रैल दिन रविवार को प्रातः सुकतरा हवाई पट्टी पर पहुँचेंगे यहाँ से सुबह 11:00 बजे सिवनी पहुंचकर नगर के हृदय स्थल शुक्रवारी गांधी चौक में बालाघाट लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती भारती पारधी के समर्थन में जनसभा को सबोधित करेंगे । सिवनी नगर की जनसभा के पश्चात श्री चौहान बरघाट नगर में दोहपर 12:00 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे ।
बरघाट नगर की आमसभा के पश्चात कान्हीवाड़ा में आमजनों से दोपहर 1:00 बजे जनसंपर्क कर मंडला लोकसभा के प्रत्याशी फग्गनसिंह कुलस्ते के लिये समर्थन मांगेगे ।
शिवराज सिंह चौहान दोपहर 1:30 बजे पलारी पहुँचकर आमसभा को संबोधित करेंगे। पलारी के पश्चात दोपहर 2:30 बजे सुनवारा में आमसभा को संबोधित करेंगे, दोपहर 3:30 बजे मंडला लोकसभा के छपारा में जनसंपर्क ।
सायं 4:30 बजे लखनादौन पहुँचकर श्री चौहान मंडला लोकसभा प्रत्याशी फग्गनसिंह कुलस्ते के समर्थन में जनसंपर्क करेंगे इसी प्रकार सायं 5:30 बजे धूमा में जनसंपर्क कर फग्गनसिंह कुलस्ते के लिये आम जनता से जनसमर्थन मांगेगे