शासकीय कन्या महाविद्यालय सिवनी में बहु भाषावाद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर पन्नालाल सनोदिया, हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉ अर्चना चंदेल सहित महाविद्यालय स्टॉफ की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्रोफेसर श्री नरेंद्र भीमटे ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस एक विश्व व्यापी वार्षिक उत्सव है, जो भाषाओं और सांस्कृतिक विविधता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।
इसे सन 2002 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा औपचारिक रूप से मान्यता दी गई। इसी के साथ ही उन्होंने संविधान की आठवीं अनुसूची में 22 राजभाषाओं व हिंदी के अनुच्छेद 343 से 351 तक भारत की राजभाषा हिंदी के विषय में छात्राओं को जानकारी दी।
महाविद्यालय के अन्य प्रोफेसर मोहम्मद राशिद खान ने भी अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के के विषय में प्रकाश डाला, व छात्राओं को हिंदी भाषा के महत्व व उपयोगिता के विषय में बताया।
कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर हेमराज नागवंशी व समापन डॉ.ओम प्रकाश सवैया द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर पंकज सेंडे, श्रीमती लक्ष्मी मेश्राम सोहनलाल अहिरवार, राकेश श्रीवास तथा बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।