Home » मध्य प्रदेश » MP 21 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी | MP WEATHER FORECAST

MP 21 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी | MP WEATHER FORECAST

By: SHUBHAM SHARMA

On: Thursday, August 8, 2019 8:14 PM

Google News
Follow Us

भोपाल। राज्य के कई हिस्सों में बीते एक सप्ताह से मानसून की सक्रियता के चलते कहीं सामान्य तो कहीं भारी बारिश हुई है। बुधवार की सुबह से भी राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं, जिससे गर्मी का असर कम है। राजधानी भोपाल में दोपहर के पहले रुक-रुककर बारिश शुरू हो गई है। 

ये जिले हैं, जहां भारी बारिश की संभावना

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि 7 से 10 अगस्त के बीच उज्जैन, भोपाल, इंदौर, जबलपुर और होशंगाबाद संभागों में भारी बारिश होने की संभावना है। इनमें से कुछ स्थानों में बहुत ज्यादा बारिश भी हो सकती है। शिवपुरी, दतिया, श्योपुरकलां, सागर, दमोह, छतरपुर, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, डिंडोरी, हरदा, होशंगाबाद, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, देवास, रायसेन, सीहोर और विदिशा जिले शामिल हैं, जहां पर भारी बारिश की संभावना है। 

भोपाल के बड़े तालाब का लेवल 1.10 फीट बढ़ा 

प्रदेश में मानसून की तीव्रता फिर बढ़ गई है। मंगलवार को भोपाल में सुबह 7:30 से 8:00 बजे तक आधा घंटे में ही 2 इंच से ज्यादा पानी बरस गया। कैचमेंट एरिया में भी बारिश हुई। इस वजह से बड़े तालाब के लेवल में 1.10 फीट का इजाफा हुआ। अब इसका जल स्तर 1664.00 फीट पर पहुंच गया है। फुल टैंक लेवल होने के लिए अब सिर्फ 2.80 फीट पानी की ही जरूरत है। उधर बीते 24 घंटे में प्रदेश के 50 शहरों में बारिश हुई। 

यहां 24 घंटे में कहां कितनी बारिश 

रायसेन के सिलवानी में 104.0 मिमी, पचमढ़ी में 101.8 मिमी, बैतूल के मुलताई में 98.2, मंदसौर के सुवासरा में 77.2, राजगढ़ के ब्यावरा में 71.4, नीमच में 69.0, मुरैना के अंबाह में 60.0, उमरिया में 53.6, उज्जैन में 47.0, श्योपुर कलां के वीरपुर में 45.0, गुना के चचौड़ा में 42.0, अशोकनगर के चंदेरी में 42.0, विदिशा के ग्यारसपुर में 41.0, नरसिंहपुर के गाडरवारा में 48.0, जबलपुर में 39.2, ग्वालियर में 21.7 मिमी और भोपाल के बैरसिया में 16.2, बैरागढ़ में 9.0 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। 

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment