सिवनी: दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के डीआरएम ऑफिस नागपुर में बीते दिनों सिवनी रेल विकास समिति के सदस्यों द्वारा डीआरएम श्रीमती नमिता त्रिपाठी से मुलाकात कर रेलवे स्टेशन सिवनी में सुविधाएं बढ़ाने के साथ अनेक मांगों को लेकर पत्र सौंपा गया।
रेल विकास समिति के मीडिया प्रभारी विपिन शर्मा ने बताया कि बीते 14 दिसंबर को समिति के अध्यक्ष घनश्याम सनोडिया, सचिव मुनिया टांक, कोषाध्यक्ष दीपक मेंहदीरत्ता, उपाध्यक्ष अंचल चौरसिया, मीडिया प्रभारी सत्यम सूर्यवंशी एवं सह सचिव नवेंदु मिश्रा ने नागपुर पहुंचकर डीआरएम श्रीमती नमिता त्रिपाठी से मुलाकात कर सिवनी रेलवे स्टेशन में सुरक्षा बल बढ़ाये जाने की मांग उनके समक्ष रखी।
इसके साथ ही समिति के द्वारा एक पत्र सौंपा गया जिसमें मांग की गई कि सिवनी जिले की जनता की बहुप्रतिक्षित बड़ी रेल लाईन प्रारंभ तो हो गई है लेकिन उचित सुविधा प्राप्त नहीं हो पायी है।
मांग पत्र में कहा गया है कि पेंचवैली एक्सप्रेस का संचालन सिवनी से इंदौर किया जाना चाहिए, वर्तमान में पेंचवैली सिवनी तक आती तो है लेकिन छिंदवाड़ा से इंदौर जाती है। नागपुर से मुबंई तक चलने वाली सेवाग्राम एक्सप्रेस को सिवनी तक बढ़ाया जाये।
इसी तरह लखनऊ से जबलपुर तक चलने वाले चित्रकूट एक्सप्रेस को सिवनी रेलवे स्टेशन तक बढ़ाया जाये। जिला मुख्यालय के बरघाट रोड रेलवे क्रासिंग से स्टेशन की ओर जाने वाली रोड का डामरीकरण कार्य अधूरा पड़ा है, जिसे शीघ्र पूरा किया जाये।
रेल विकास समिति के सदस्यों द्वारा डीआरएम से भेंट कर सुविधाओं को बेहतर बनाने और मांग पत्र पर विचार कर रेल मंत्रालय को प्रेषित किये जाने का आग्रह किया गया है।