सिवनी, बरघाट (धारनाकला ): बरघाट थानान्तर्गत ग्राम नादी मे कुछ तत्वो के द्वारा स्थापित दुर्गा प्रतिमा के मंडप मे आग लगाने का कुत्सित प्रयास किया गया है ग्रामीणो तथा समिति के सदस्यो के बताये अनुसार रात्री मे कुछ स्कूटी वाहन से मंडप पहुंचे तथा दुर्गा जी के मंडप मे आग लगाकर भाग निकले.
समय पर कुछ युवा लडको ने देखा और आग की घटना को तुरंत शान्त करते हुऐ मंडप को बचाया बताया जाता है की जिस समय दुर्गा जी मंडप मे आग लगाई गई उस समय समिति के सदस्य तथा ग्रामीण विजयादशमी का पर्व मनाते रावण दहन मे व्यस्त थे तथा अधिकांश लोग रावण दहन मे लगे हुऐ इसी बात का फायदा उठाते हुऐ शरारती तथा असामाजिक तत्वो के द्वारा मंडप मे आग लगा दी गई.
जैसे ही इस बात की जानकारी गांव मे लगी देखते ही देखते सैकडो लोग दुर्गा मंडप मे उपस्थित हो गये घटना की जानकारी लगते थाना प्रभारी बरघाट एस.डी.ओ.पी. तथा तहसीलदार बरघाट ने मौके पर पहुँचने मे देरी नही की और ठोस कार्रवाई का आश्वासन ग्रामीणो को देते हुऐ तत्वो पर ठोस कार्रवाई की बात कही.
मामले की गम्भीरता को देखते हुए रात्री मे अपराध पंजीबध करते हुऐ आई.पी.सी. की धारा 435 के तहत जांच भी प्रारम्भ कर दी है तथा ग्रामीणो ने ऐसे तत्वो पर ठोस कार्रवाई की मांग की है ताकि धार्मिक भावना के साथ भविष्य मे कोई खिलवाड न कर सके
रावण दहन का हो रहा है विरोध
उल्लेखनीय है विजयादशमी पर्व मे जहा जिले सहित दूर्गा जी के पंडालो मे तथा गांव गांव मे बुराई पर अच्छाई की जीत के साथ रावण दहन किया जाता है वही दूसरी तरफ ग्राम नान्दी मे रावण दहन का विरोध पिछले वर्ष से ही हो रहा है इस सम्बध्द मे समिति के सदस्य तथा ग्रामीणों ने बताया की प्रति वर्ष गांव मे जनसहयोग से नवरात्र पर्व पर प्रतिमा स्थापित अनेक वर्षो से की जा रही है
तथा विजया दशमी पर रावण का दहन भी किया जाता है किन्तु इस वर्ष रावण दहन का विरोध करने वालो से सहयोग भी नही लिया गया है तथा न ही उनके द्वारा सहयोग दिया गया किन्तु हमारे द्वारा परम्परागत रूप से नवरात्र पर्व मनाने के साथ ही रावण दहन भी किया गया मंडप मे सूनापन देख तत्वो के द्वारा मंडप मे आग लगाने का प्रयास किया गया
जिससे गांव मे अशान्ति का माहोल बना हुआ है ऐसे तत्वो पर ठोस कार्रवाई का होना नितान्त जरूरी है वही पुलिस प्रशासन द्वारा भी मामले की गम्भीरता को देखते अपराध पंजीबध कर जांच की जा रही है वही धार्मिक संगठनो ने भी इस कृत्य की निन्दा करते हुऐ ठोस कार्रवाई की मांग पुलिस प्रशासन से की है