MP NEWS: जल्दी ही बनेंगे 3600 किलोमीटर राज्य राजमार्ग, 376 किमी राज्य राजमार्ग 4 लेन; 3000 कि मी से ज्यादा लंबाई के विकास पथ पर निर्माण शुरू

MP NEWS: जल्दी ही बनेंगे 3600 किलोमीटर राज्य राजमार्ग, 376 किमी राज्य राजमार्ग 4 लेन; 3000 कि मी से ज्यादा लंबाई के विकास पथ पर निर्माण शुरू

SHUBHAM SHARMA
By
SHUBHAM SHARMA
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena...
4 Min Read
जल्दी ही बनेंगे 3600 किलोमीटर राज्य राजमार्ग, 376 किमी राज्य राजमार्ग 4 लेन; 3000 कि मी से ज्यादा लंबाई के विकास पथ पर निर्माण शुरू

MP NEWS: मध्यप्रदेश में जल्दी ही 3600 किलोमीटर राज्य राजमार्ग की सुविधा उपलब्ध होगी। इन राजमार्गों निर्माण 7250 करोड़ रुपए की लागत से होगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में सड़कों का नेटवर्क निरंतर बढ़ रहा है।

भोपाल शहर मे वीआईपी रोड के विकल्प के रूप मे आठ-लेन एलिवेटेड कॉरीडोर पश्चिम भोपाल बायपास के निर्माण की तैयारियां चल रही हैं। इस पर 3156 करोड़ रू खर्च होंगे। जबलपुर नरसिंहपुर फ़ोरलेन मार्ग के निर्माण के 756 करोड़ रूपये का बजट उपलब्ध कराया गया है। नर्मदापुरम पिपरिया फोरलेन मार्ग के निर्माण पर 840 करोड़ रूपये खर्च होंगे।

वर्ष 2004 से 2023 तक कुल 32,953 रूपये की लागत से 16,510 किलोमीटर सड़कों का निर्माण हुआ है। वर्ष 2003 मे सिर्फ 328 किमी राज्य राजमार्ग डबल लेन हुआ करते थे। आज 2023 में 10 गुना बढ़कर 3428 किमी हो गये है। पहले एक भी राज्य राजमार्ग 4 लेन नहीं था। आज 376 किमी राज्य राजमार्ग 4 लेन बन गये है।

शहरों, बाजारों, मंडियों में हुई सीधी पहुँच

राज्य राजमार्गो का नेटवर्क बढ़ने से छोटे शहरों, बाजारों तथा मंडियों तक पहुँच बेहतर हुई है। छोटे शहरों में व्यवसायिक गतिविधियों का विस्तार हुआ है और किसान का सीधा संपर्क बड़े बाजारों/मंडियों से हो गया है। विकास के नये पथ राष्ट्रीय राजमार्गो में अटल प्रगति पथ के निर्माण की कार्रवाई शुरू हो गई है। इस पर 12,227 करोड़ की लागत आयेगी।

नर्मदा प्रगतिपथ में बाड़ी – बुधनी – नसरुल्लागंज – संदलपुर फोर लेन मार्ग 147 किमी के निर्माण के लिये 2388 करोड़ का प्रावधान है। अभी 500 किमी मार्ग का निर्माण पूरा हो गया है और शेष 223 किमी पर निर्माण चल रहा है। विंध्य एक्स्प्रेस-वे में भोपाल से सिंगरौली तक 676 किमी लंबे मार्ग को 4 लेन किया जा रहा है। इसकी लागत 3800 करोड़ रूपये है। भोपाल से सागर तक 190 किमी 4 लेन मार्ग के निर्माण के 2516 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है।

थ में 450 किमी का गरोठ (मंदसौर)-उज्जैन- इंदौर-बुरहानपुर 4 लेन मार्ग बनना शुरू हो गया है। इस पर 7972 करोड़ रूपये की लागत आयेगी। इसी प्रकार बुंदेलखंड विकासपथ में भोपाल से छतरपुर मार्ग को 4 लेन करने के लिए 6160 करोड़ रूपये स्वीकृत किए गए हैं।

सागर से छतरपुर 190 किमी मार्ग का निर्माण शुरू हो गया है। मध्य भारत विकासपथ में बैतूल से मुरैना तक मार्ग को 4 लेन करने की कार्यवाही जारी है। भोपाल से दिनार (झांसी के समीप) तक 3400 करोड़ रूपये से निर्माण कार्य शुरू हो गये हैं।

जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर, सागर एवं रीवा शहरों के लिए क्रमशः 3500 करोड़, 5900 करोड़, 675 करोड़, 756 करोड़ एवं 380 करोड़ लागत से रिंगरोड निर्माण की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। बड़वानी से देशगाओं तक 143 किमी 4 लेन मार्ग के निर्माण के लिये 4,145 करोड़ रूपये का बजट उपलब्ध कराया गया है। जल्दी ही निर्माण की कार्रवाई शुरू होगी।

Share This Article
Follow:
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena Media & Network Pvt. Ltd. and the Founder of Khabar Satta, a leading news website established in 2017. With extensive experience in digital journalism, he has made a significant impact in the Indian media industry.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *