Home » सिवनी » MP के सिवनी में एक ऐसी झींगा मछली है जो करती है पैसे डबल! लोगों ने फंसा दिए करोड़ों रुपए, हजारों लोग हुए ठगी का शिकार

MP के सिवनी में एक ऐसी झींगा मछली है जो करती है पैसे डबल! लोगों ने फंसा दिए करोड़ों रुपए, हजारों लोग हुए ठगी का शिकार

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Follow Us
Mukesh Rahangdale
MP के Seoni में एक ऐसी झींगा मछली है जो करती है पैसे डबल! लोगों ने फंसा दिए करोड़ों रुपए, हजारों लोग हुए ठगी का शिकार

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

सिवनी, धारनाकला (एस. शुक्ला): आपने अक्सर ऑनलाइन ठगी के अनेकों मामले कई बार सुने होंगे. इसके साथ ही फर्जी कंपनियो के द्वारा ग्रामीण अंचलो के लोगो से ठगी भी हुई है और लोगो ने अपनी मेहनत की गाढी कमाई भी गवाई है. आज आपको सिवनी जिले के एक ऐसी मछली के बारे में बताने जा रहे है जो हजारों लोगों के करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गयी है. करोड़ों रुपयों की ठगी करने वाली मछली का नाम है झींगा मछली है. इस मछली को सिवनी जिले के बरघाट के धारनाकला के एक युवक मुकेश राहंगडाले पिता महेश राहंगडाले के द्वारा पैदा किया गया था.

धारनाकला समेत आस पास के क्षेत्र मे झींगा मछली के नाम पर हजारों लोग ठगी का शिकार हो गये है. समाचार लिखे जाने तक प्राप्त जानकारी के अनुसार धारनाकला के ही युवक मुकेश राहंगडाले पिता महेश राहंगडाले के द्वारा माह फरवरी 2023 को GSA Fish And Shrimp Production नाम से एक योजना शुरू की गयी.

GSA Fish And Shrimp Production नाम से शुरू की गयी योजना को झींगा मछली का नाम दिया गया. इस झींगा मछली के नाम से लोगो से एक माह मे रकम दोगुनी करने का जाल बिछाया गया तथा राशि ऑनलाइन माध्यम से इस डबल मनी योजना मे डालने का आग्रह करते हुऐ शुरूआत की गई.

शुरूआती प्लान मे लोगो को प्रलोभन देते हुऐ 43 दिन मे 500 रूपये लगाने पर 916 रूपये का भुगतान भी ऑनलाइन लोगो के खाते मे प्राप्त होते चला गया जैसे ही इस ऑनलाइन योजना से लोगो को 43 दिन मे दोगुनी राशि प्राप्त हुई इस योजना मे सैकडो से हजारो की तादाद मे लोग जुडते चले गये.

इसके बाद लोगो की राशि डबल करने के प्लान भी दिनो दिन बढते चले गये और लोगो ने और खासकर युवाओ ने लोभ और लालच के चक्कर मे अपनी गाढी झींगा मछली के नाम पर फसाने चले गये.

सिवनी नगरीय क्षेत्र में भी फैला झींगा मछली का जाल

समाचार लिखे जाने तक प्राप्त जानकारी के अनुसार सिवनी नगरीय क्षेत्र में भी अनेकों लोगों इसी झींगा मछली के जाल में फंस चुके है. जिन्हें अभी तक यह भी नहीं पता कि झींगा मछली के नाम पर उनके साथ कितनी बड़ी ठगी हो चुकी है.

एक के बाद अनेको प्लान आते रहे और लोगो का धन फसता चला गया

उल्लेखनीय है की GSA Fish And Shrimp Production झींगा मछली मे कृमश 5000 के प्लान पर 56 दिन मे 11200 रूपये 19000 के प्लान मे 57 दिन 44303 रूपये 35000 के प्लान मे 58 दिन मे 85220 रूपये 49000 के प्लान मे 59 दिन मे 149600 रूपये तथा 89000 के प्लान मे 60 दिन मे 234900 रूपये प्राप्त होने के चक्कर मे लोगो ने अपना धन जमा करना प्रारम्भ कर दिया. जिसमे प्रति दिन लोगो के खाते मे कुछ राशिया भी आती रही और धारनाकला से जुडे अनेको ग्रामो मे यह नेटवर्क फैलता चला गया

कुरई क्षेत्र में भी झींगा मछली का जाल फैलने की खबर

समाचार लिखे जाने तक प्राप्त जानकारी के अनुसार सिवनी जिले के कुरई क्षेत्र में भी धारनाकला की तरह मुकेश राहंगडाले द्वारा उनके रिश्तेदारों को काम पर लगाकर जाल फैला दिया गया है.

धारनाकला में हजारों लोगों ने फंसा दिए करोड़ों रुपए

सिर्फ धारनाकला की बात करें तो इस क्षेत्र में हजारों लोगों झींगा मछली के जाल में फंस चुके है जिन्होंने लगभग करोड़ों रुपए झींगा मछली के नाम पर फंसा दिए है और अब वह खुदको ठगी का शिकार मां रहे है.

सेमीनार मे लोगो ने लगाये लाखो रूपये और हो गये ठगी का शिकार

उल्लेखनीय है की जब झींगा मछली के नाम पर अत्यधिक लोगो ने अपना धन लगाना प्रारम्भ किया तो मुकेश राहंगडाले के द्वारा पंचशील लॉन बरघाट मे विशाल कार्यक्रम का आयोजन करते हुऐ 11 जून को झींगा मछली प्लान से जुडे लोगो को आमंत्रित करते हुऐ इस आनलाईन डबल मनी योजना मे जुडने के फायदे से अवगत कराते हुऐ यह सन्देश दिया की उसे अथवा स्वय को कंपनी की ओर से सफल व्यापार करने पर सत्रह लाख की चमचमाती कार प्राप्त हुई है.

अगर आप भी ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोडकर इस योजना मे धन लगाते है तो मेरी तरह आपको भी कंपनी की और से चमचमाती कार प्राप्त होगी और इसी कार्यक्रम मे एक नये कंपनी के प्लान से भी लोगो को अवगत कराते हुऐ कहा की 130000 एक लाख तीस हजार रूपये लगाने पर कंपनी 60 दिन मे 660000 छै लाख साठ हजार का भुगतान करेगी

इस तरह अनेको प्रलोभन देते हुऐ एक ही दिन मे 130000 एक लाख तीस हजार के प्लान से लोगो को जोड़ दिया यही नही लोभ और लालच मे लोगो ने भी जिस तरह जाल मे मछली फसती है उसी तरह झींगा मछली के प्लान मे लोगो ने और युवको ने अपनी गाढी कमाई झोक दी और करोडो रूपये से यह कंपनी लोगो को चूना लगाकर गायब हो गई..साथ ही कंपनी को बरघाट छेत्र मे लाने वाला युवक भी गोल है जिसे इस योजना मे फंसे लोग ढूढ रहे है.

रात्री मे पहूचे युवक घर

जब लोगो को और नवयुवको को आभास हो गया की उनके साथ बहूत बडी ठगी हुई है और वे ठगी का शिकार हो गये तो दर्जनो लोग रात्री मे ही युवक मुकेश राहंगडाले के घर पहुँच गये किन्तु घर से मुकेश जी गायब है और ठगी के शिकार हुऐ लोग यह पता करने मे लगे है की यह युवक है कहा.

यहा यह बताना भी लाजिमी है इस कपंनी के नाप पर बनाया गया ग्रूप जिसके एडमिन स्वय मुकेश राहगंडाले थे जो अब इससे भी हट चुके है जबकि कंपनी के फर्जी प्लान का आदान प्रदान इनके द्वारा लगातार होते रहा है किन्तु जैसे ही लोगो का करोडो रूपये GSA Fish and shrimp production झींगा मछली के नाम गया है तभी से महोदय जी ग्रूप एडमिन से तो हट ही साथ ही इन्होने अपना मोबाइल भी बन्द कर रखा है ऐसे मे ठगी के शिकार लोगो से इनका सम्पर्क भी टूट चुका है.

चौक चौराहे पर सिर्फ झींगा मछली की ही चर्चाओ का बाजार गर्म

यहा यह बताना भी लाजिमी है की धारनाकला के हर चौक चौराहे पर झींगा मछली की चर्चाओ का बाजार गर्म है और ठगी के शिकार युवक यही चर्चा करते सुने जा रहे है तथा इस सम्बध्द मे युवक के खिलाफ पुलिस थाने मे रिपोर्ट की तैयारी कर रहे है.

SHUBHAM SHARMA

Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook