Char Dham Yatra 2023: चारधाम यात्रा: इस वर्ष बीते माह यानी अप्रैल 2023 से शुरू हुई चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra) कुछ मुश्किलों भरी रही. यात्रा के दौरान मौसम का अलग खराब मिजाज रहने की वजह से प्रशासन और चार धाम यात्रा के श्रद्धालुओं को काफी परेशानियाँ झेलनी पड़ी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक औसतन हर दिन 2 श्रद्धालुओं की मौत हुई है. यानी अब तक कुल 27 दिनों में 58 मौते हुई है.
यात्रा शुरू होने से अभी तक जितनी भी मौतें दर्ज की गयी है उनमे कारण कार्डियक अरेस्ट या क्रोनिक पल्मोनरी डिजीज रहा है. यात्रा शुरू होने के बाद से अभी तक महज 27 दिनों में 10 लाख श्रद्धालुओं ने गढ़वाल हिमालय में यानी 10 हजार फीट से भी ऊपर स्थित चार हिमालयी मंदिरों – केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में पूजा की है.
Char Dham Yatra 2023: 2400 लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दी चेतावनी
इन सबके बीच यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग 2,400 से अधिक लोगों को चेतावनी दी गयी है. 2400 से अधिक लोगों को उनके खराब स्वास्थ्य को देखते हुए यात्रा पर जाने से पहले ही स्वास्थ विभाग के अधिकारियों द्वारा चेतावनी दी गई थी. फेफड़ों की समस्या वाले लगभग 7,000 से अधिक तीर्थयात्रियों को स्वास्थ्य अमले द्वारा पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर दिया.
Char Dham Yatra 2023: 27 दिनों में कुल 58 मौतें हुईं
नाम की जानकारी सार्वजनिक ना करने का अनुरोध करते हुए वरिष्ठ चिकित्सक ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को जानकारी दी कि 27 दिनों में 58 मौतें दर्ज की गई हैं, उनमें से ज्यादातर कार्डियक अरेस्ट से संबंधित हैं और केदारनाथ में हुई हैं. इन तीर्थयात्रियों की या तो ट्रैक मार्ग पर या होटलों में मृत्यु हो गई. मृतकों में सबसे अधिक महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात के थे.
केदारनाथ यात्रा से लौटी गुजरात की 44 वर्षीय तीर्थयात्री रजनी कुमारी ने कहा, ‘इतनी दूर आने के बाद, कोई भी मंदिर में दर्शन किए बिना वापस नहीं जाना चाहेगा. इसलिए, हमारे परिवार के तीन सदस्यों ने पोर्टेबल सिलेंडर ले जाना पसंद किया.’
Char Dham Yatra 2023: राज्य सरकार जारी कर चुकी है एडवाइजरी
राज्य सरकार ने चारधाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के पहले ही एडवायजरी की थी. जारी एडवाइजरी में राज्य सरकार द्वारा बताया गया था कि तीर्थ यात्रा पर आने वालों से रोजाना 5-10 मिनट तक ब्रीदिंग एक्सरसाइज करना चाहिए. इसके साथ ही हर रोज 20-30 मिनट टहलने की सलाह दी गई है.
इसके अलावा ह्रदय रोग, अस्थमा, हाई ब्लड प्रेशर या मधुमेह से पीड़ित यात्री यात्रा के लिए फिटनेस सुनिश्चित करने के लिए हेल्थ चेकअप करवाएं. वहीं इन बीमारियों से पीड़ित तीर्थयात्रियों के अपने घरेलू डॉक्टर के संपर्क नंबर के अलावा सभी मौजूदा दवाएं और जांच उपकरण साथ रखने के लिए कहा गया है. एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि अगर डॉक्टर मना करते हैं तो यात्रा नहीं करें.