सिवनी: 400 बहनों के साथ नवनीत देखेंगे “The Kerala Story” : भारत सहित पूरे विश्व मे चर्चा का विषय बनी हुई फ़िल्म का इन दिनों सिवनी के योगिराज सिनेमा (EOS) में प्रसारण हो रहा है. फ़िल्म का विषय एक सामाजिक मुद्दा है, जिसे देखने के लिये बडी तादाद में महिला पुरुष व युवा अपने परिवार सहित देखने पहुँच रहे है।
इसी पिक्चर को स्वयं के व्यय पर दिखाने का अभिनव प्रयास नगर के युवा व्यवसायि व हिन्दू विचार धारा के समर्थक नवीनत अग्रवाल ने करते हुए आगामी 16 मई को 400 माता बहिनों के साथ केरल स्टोरी देखने अभिनव प्रयास किया है।
खबर सत्ता से चर्चा करते हुए नवीनत अग्रवाल ने बताया कि 16 मई की दोपहर 12 से 3 के शो की 400 टिकट उनके द्वारा खरीदी गई है, जिनके माध्यम से नगर के विभिन्न वार्डो में निवासरत युवतियों व महिलाओं को फ़िल्म मुफ्त में दिखाई जाएगी.
नवनीत ने सभी नागरिकों से इस फ़िल्म को परिवार सहित देखने का अनुरोध किया है ताकि नव युवतियों को शिक्षा मिल सके कि कैसे झूठे प्यार के नाम कोई उनका जीवन बर्बाद कर सकता है.