सिवनी, बरघाट, धारनाकला( एस. शुक्ला): सिवनी बालाघाट सांसद ढालबिसेन के जन्म दिन अवसर पर ग्राम मोहगाव जेवनारा मे वृक्षारोपण तथा शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन विशाल रूप मे रखते हुऐ अपने सांसद के जन्म दिन को ऐतिहासिक बनाने की पूरी तैयारी कर ली गई है.
इस सम्बध्द मे कार्यक्रम के मुख्य विमला नरेश वरकडे तथा ग्रामीण जनो ने बताया की सांसद का जन्म पूरे छेत्र के कार्यकर्ता तथा आम जनो की उपस्थिति मे मनाने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है आज 14 मई को हमारे सांसद का जन्म दिन बरघाट विकास खंड के छोटे से ग्राम मे मनाया जा रहा है जो ऐतिहासिक होगा.
जन्म दिन पर होगा वृक्षारोपण
सांसद ढालसिह बिसेन के जन्म पर सबसे पहले ग्राम मे वृक्षारोपण का कार्य कृम सम्पन्न होगा तथा पर्यावरण को ध्यान मे रखते हुऐ पूर्व विधान सभा प्रत्याशी एवं जिला पंचायत सदस्य विमला नरेश वरकडे ने वृक्षारोपण की पूरी तैयारी करते हुए जन्म दिन के अवसर पर छेत्र के समस्त जन सामान्य को भी आमंत्रित किया है जिसमे हजारो की तादाद मे छेत्र के लोगो की उपस्थिति की सम्भावना को भी इन्कार नही किया जा सकता.
संगीतमय कार्यक्रम की प्रस्तुति
जन्म दिन के इस सुनहरे मौके पर शाम को आगन्तुक लोगो के भोजन की व्यवस्था के साथ ही संगीत मय कार्यक्रम की प्रस्तुति जिले के प्रसिद्ध कलाकरो ऐजाज खान देवी गीत गायक रूद्र कातं ठाकुर रिजा खान बाली ठाकुर तथा ममता सत्यार्थी के द्वारा जन्म दिन पर कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी.
यहा यह बताना भी लाजिमी है की डा ढालसिह बिसेन का बरघाट छेत्र से विशेश लगाव पूर्व से ही रहा है तथा लगातार इस छेत्र की जनता ने इन्हे आशिर्वाद दिया है तथा वे लगातार चार बार बरघाट विधान सभा के अजेय विधायक रहे है और आज उन्ही की जन्म भूमि और कर्म छेत्र मे विमला नरेश वरकडे के उनके जन्म दिन को मनाने की तैयारी की गई है जिसमे वे पहली बार अपनी छेत्र की जनता के साथ मिलकर एकसाथ हो अपना जन्म दिन मनाने जा रहे है