Home » सिवनी » सिवनी: कल 28 अप्रैल को होगा 100 वाट एफ.एम. रिले केन्द्र का शुभारंभ, पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल उदघाटन

सिवनी: कल 28 अप्रैल को होगा 100 वाट एफ.एम. रिले केन्द्र का शुभारंभ, पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल उदघाटन

By: SHUBHAM SHARMA

On: Thursday, April 27, 2023 5:18 PM

Seoni Doordarshan Relay Centre
Seoni News: कल 28 अप्रैल को होगा 100 वाट F.M. Relay केन्द्र का शुभारंभ, P M MODI करेंगे वर्चुअल उदघाटन
Google News
Follow Us

Seoni Radio F.M. News:- सिवनी: आकाशवाणी के प्रसारण नेटवर्क के विस्तार में एक नया अध्याय जुड़ रहा है. संपूर्ण भारतवर्ष में 100 वाट के 91 एफ.एम. रिले सेंटर्स का वर्चुअल उदघाटन मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा दिनांक 28 अप्रैल 2023 को सुबह 10:30 बजे किया जायेगा।

सिवनी जिला मुख्यालय में भी रिले केन्द्र का शुभारंभ सिंचाई कॉलोनी स्थित आकाशवाणी केन्द्र से होने जा रहा है. इस केन्द्र से सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक विविध भारती के लोकप्रिय कार्यक्रमों का अनुप्रसारण किया जायेगा. कार्यक्रम के वर्चुअल उद्घाटन की सभी तैयारियों स्थानीय केन्द्र पर की गई है।

कार्यक्रम के प्रभारी व आकाशवाणी छिन्दवाड़ा के केन्द्र प्रमुख श्री अमोल एस. देशपांडे द्वारा बताया गया कि इस केन्द्र की शुरूवात से जिले की जनता को एफ.एम. रेडियो सुनने की सुविधा मिल पायेगी.

कोरोना ने बिगाड़ा था खेल – 2020 में हो गयी होती शुरुवात

साल 2020में सिवनी जिले में रेडियो एफएम की शिरुवात के लिए जरूरी उपकरण आने वाले थे. पर उपकरण आने से पहले ही कोरोना वायरस संक्रमण आगया जिसकी वजह से उपकरण उस समय सिवनी नहीं पहुँच पाए थे. कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप लगातार दुसरे वर्ष भी कायम रहा और रेडियो स्टेशन का काम थम गया।

जैसे ही साल 2022 में देश वासियों को कोरोना विरुसा संक्रमण के प्रकोप से आजादी मिली वैसे ही सभी रुके कामों की शुरुवात हुई और उपकरण जिले में पहुंचे, बीते कुछ समय से लगातार ही उपकरणों का परिक्षण किया जा रहा था जिसके बाद अब आगामी 28 अप्रैल को पीएम मोदी रेडियो ऍफ़एम स्टेशन का उद्घाटन कर शुरुवात करेंगे.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment