सिवनी रेलवे समाचार: 24 अप्रैल को पीएम मोदी रीवा इतवारी एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी; सिवनी छिंदवाड़ा होते हुए चलेगी ट्रैन

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Rewa Itwari Express Via Seoni Chhindwara

Seoni Railway News: 24 अप्रैल से सिवनी छिंदवाडा होते हुए चलेगी रीवा इतवारी एक्सप्रेस, पीएम मोदी दिखाएंगे हरि झंडी: आने वाली 24 अप्रैल से रीवा इतवारी एक्सप्रेस (Rewa Itwari Express) को सप्ताह में 4 दिन व्हाया सिवनी छिदवाड़ा (Seoni – Chhindwara) होकर इतवारी स्टेशन (Itwari Station) तक चलाने की हरी झंडी दे दी है।

पीएम नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को ही हरि झंडी दिखाकर करेंगे इन ट्रेनों का शुभारंभ।

24 अप्रेल से रीवा जबलपुर नैनपुर सिवनी छिंदवाड़ा इतवारी एक्सप्रेस एवम छिंदवाड़ा सिवनी नैनपुर पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू हो जायेगा।

पीएम मोदी दिखाएंगे रीवा इतवारी पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी

इन दोनो ट्रेनों को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा रीवा से वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाई जायेगी।

आगामी 24 अप्रैल से सिवनी की जनता को छिंदवाड़ा नैनपुर जबलपुर नागपुर मैहर कटनी सतना रीवा जाने की सुविधा प्राप्त हो सकेगी

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते माह रेलवे बोर्ड ने इस विषय में आदेश जारी किया था लेकिन उस आदेश में ट्रेन कब से शुरू होगी इसका किसी प्रकार का कोई जिक्र नहीं था . लेकिन पीएम मोदी के रीवा कार्यक्रम के शेड्यूल में साफ लिखा है कि पीएम मोदी सिवनी छिंदवाड़ा होते हुए चलने वाली रीवा इतवारी पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ करेंगे।

रेलवे बोर्ड ने बीते दिन यानी 12 अप्रैल को इस आशय के आदेश जारी कर दिया है। उक्त आदेश के अनुसार अब रीवा इतवारी एक्सप्रेस (Rewa Itwari Express) प्रतिदिन चलाए जाने से सतना समेत रीवा संभाग के लोगों का आवागमन आसान हो जाएगा। इसके साथ ही सिवनी छिंदवाडा के लोगों के लिए भी आवागमन में अत्यधिक सुविधा बढ़ जाएगी.

» रीवा- इतवारी (11756) एक्सप्रेस नई ट्रेन रीवा से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार शाम 5 बजकर 20 मिनट पर चलकर 6 बजकर 10 मिनट पर सतना मैहर कटनी, रात 9 बजकर 40 मिनट पर जबलपुर, रात सवा 10 बजे कछपुरा, अगले दिन 2 बजकर 5 मिनट पर नैनपुर सिवनी, चौराई, सुबह सवा 5 बजे छिदवाड़ा, रामाकोना, सोनेर और सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर इतवारी स्टेशन पहुंचेगी।

» इतवारी-रीवा (11755) एक्सप्रेस नई ट्रेन इतवारी से सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को शाम साढ़े 5 बजे इतवारी से चलकर सोनेर, रामाकोना, रात साढ़े 8 बजे छिदवाड़ा, चौराई, सिवनी, रात 11 बजकर 20 मिनट पर नैनपुर, अगले दिन सुबह 3 बजकर 50 मिनट पर कछपुरा, 4 बजकर 5 मिनट पर जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना और सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर रीवा पहुंचेगी

रीवा इतवारी एक्सप्रेस रीवा से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को रीवा से चलती है। जबकि वापसी में इतवारी-रीवा प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और रविवार को चलती है। ये ट्रेन दोनों दिशाओं में रीवा, सतना मैहर, कटनी, जबलपुर, नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया और इतवारी के बीच चल रही है।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment