MP CORONA UPDATE: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना वायरस संक्रमण एक बार फिर दस्तक देता दिखाई दे रहा है, मध्यप्रदेश समेत अब महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना वायरस फिर से अपने पांव पसरता दिखाई देने लगा है..
मध्यप्रदेश में इन 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 26 नए केस मिले है। इनमे से सबसे अधिक पॉजिटिव मामले राजधानी भोपाल से है , राजधानी भोपाल (Bhopal) में इन 24 घंटों में 14 मरीज मिले है। वहीं बीजेपी सांसद रोडमल नागर (BJP MP Rodmal Nagar) भी कोरोना संक्रमित पाए गये है।
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों को देखने तो मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से एक्टिव मरीजों की संख्या आज की डेट में 100 के पार हो चुकी है। कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच अस्पताल प्रशासन भी चौकन्ना दिखाई दे रहा है.
MP CORONA UPDATE: एमपी कोरोना अपडेट
देश की राजधानी दिल्ली के साथ महाराष्ट्र और अब महाराष्ट्र के साथ मध्यप्रदेश में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने लगे है। मध्यप्रदेश में हर घंटे लगभग 1 केस से अधिक केस मिले है, यानी 24 घंटों में 26 नए मामले सामने आए है। इन मामलों में सबसे अधिक राजधानी भोपाल से 14 मरीज मिले है, तो वहीँ वहीं इंदौर से 5, जबलपुर से 4 और ग्वालियर से 3 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।
इन मामलों के साथ ही प्रदेश में कोरोना के अच्तिबे मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई। मध्यप्रदेश में कुल एक्टिव मरीज 101 है। पॉजिटिविटी रेट 1.7 है। लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।
MP CORONA ALERT: कोरोना के बढ़ते मरीजों को लेकर अलर्ट
देश की राजधानी दिल्ली के साथ महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में फिर कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्यप्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। लगातार ही अस्पताल में तैयारियां तेज की गयी है और लगातार मॉकड्रिल भी होने लगी है.
सभी अस्पतालों में सबसे जरूरी चीज ऑक्सीजन प्लांट, बेड, दवाइयों की व्यवस्था को लेकर अब सरकारी अस्पतालों में चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है।