Home » सिवनी » सिवनी: नई कार का पूजन, नींबू रखकर आगे बढ़ाई कार; शटर तोड़कर रेस्टोरेंट में घुसी – बड़ा हदसा टला

सिवनी: नई कार का पूजन, नींबू रखकर आगे बढ़ाई कार; शटर तोड़कर रेस्टोरेंट में घुसी – बड़ा हदसा टला

By: SHUBHAM SHARMA

On: Wednesday, March 29, 2023 12:09 AM

seoni barapatthar accident news
सिवनी: नई कार का पूजन, नींबू रखकर आगे बढ़ाई कार; शटर तोड़कर रेस्टोरेंट में घुसी - बड़ा हदसा टला
Google News
Follow Us

सिवनी। सिवनी जिला मुख्यालय के बारापत्थर एरिये में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सामने एक कार इस तरह अनियंत्रित हुई कि सीधे जाकर रेस्टोरेंट के घुस गई, अचानक कार के रेस्टोरेंट में जा घुसने से वहां रखा बहुत सा सामान क्षतिग्रस्त हुआ और बहुटी सी कांच के सामग्री भी टूट गयी।

समाचार लिखे जाने तक प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक के सामने दुर्गा जी का मंदिर है, जहां अक्सर लोग नई गाड़ियों के पूजन के लिए पहुँचते है, आज भी एक व्यक्ति द्वारा पूजन के लिए अपनी गाडी मंदिर लाइ गयी.

कार के पूजन के बाद गाड़ी के सामने नींबू रखकर नींबू को कुचलकर गाड़ी को आगे बढ़ाया गया, पर जैसे ही कार चालक ने गाडी आगे बढ़ाई वैसे ही अचानक चालक का नियंत्रण कार से खो गया और गाडी तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर रेस्टोरेंट के अंदर घुस गई।

शटर तोड़कर रेस्टोरेंट में घुसी अनियंत्रित गाड़ी 

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो वहां मौजूद लोग अचानक सदमे में आ गये थे कि पूजन होते होते ये चार कैसे उस दूकान में जा घुसी, जिस दुकान अनियंत्रित गाड़ी घुसी वहां भोजनालय व रेस्टोरेंट है.

जब गाडी अनियंत्रित होकर दुकान में घुसी उस समय दुकान की थोड़ी सी सटर खुली हुई थी और गाड़ी की स्पीड अधिक होने से गाडी शटर को तोडती हुई दूकान के अन्दर जा घुसी

बड़ा हादसा टला

होटल में सुबह से लेकर रात तक काम करने वाले और खाने पीने वाले लोगों को आना जाना लगा हुआ रहता है. लकिन उस हादसे के समय कोई भी व्ययक्ति वहां मौजूद नहीं था जिस समय यह हादसा हुआ था. भीड़ भाद वाले समय यह हादसा होता तो काफी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.

कांच का सामान सहित अन्य सामग्री हुई क्षतिग्रस्त

बताया जाता है कि शटर सहित कांच का केबिन और वहां रखी टेबल कुर्सियों सहित अन्य सामग्री टूट गई। जिससे बड़ा नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। जिस जगह यह हादसा हुआ वहां बैंक होने के कारण सैकड़ों लोगों की भीड़ लगी रहती है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment