सिवनी- इंदिरा गांधी जिला हॉस्पिटल को आज सर्व सुविधा युक्त चलित चिकित्सालय वाहन की सौगात मिली है,
जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने आज 20 मई को वाहन का अवलोकन कर उसे हरी झंडी दिखाई, मालूम हो की ऊक्त वाहन चुटका पावर प्लान्ट दवारा जनता को इलाज की बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये निः शुल्क प्रदान किया गया है इसका उपयोग ग्रामीण अंचलों में किया जायेगा।
ये खबर सिवनी जिले के लिए अत्यंत खुशी वाली खबर मानी जा रही है ।