पर्यावरण संरक्षण के लिये एक जुट हुई नगर की संस्थायें
5 जून पर्यावरण दिवस के अवसर पर निकाली जायेगी रैली
सिवनी । वनों के लगातार कटाव एवं अन्य प्राकृतिक संसाधनों को अनियंत्रित दोहन के कारण सारे विश्व के तापमान में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है, जिसका असर भारत में भी दिखायी देने लगा है, जिले की बात की जाये तो पिछले वर्षों में गर्मी का तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया है, जो आने वाले दिनों में बनने वाली विपरीत परिस्थितयों का संकेत है।
गिरते भू-जल स्तर का कारण भी पेड़ों का कम होना है, इन्हीं सब समस्याओं को लेकर विगत 18 मई की शाम 5 बजे नगर के युवाओं द्वारा सभी सामाजिक व धार्मिक संगठनों की एक बैठक होटल बाहुबली में आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित मातृ शक्ति एवं युवाओं ने एक मत से राय प्रकट की कि सभी नागरिकों को एक पौधा वर्षाकाल आरंभ होते ही लगाना चाहिये ताकि सिवनी पुन: ग्रीन सिवनी के रूप में परिवर्तित हो सके।
आगामी 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनजागरूकता हेतु पैदल रैली निकाले जाने का निर्णय भी बैठक के दौरान लिया गया। लगभग दो घंटे चली इस बैठक में उष: चेतना मंच, आर्ट ऑफ लिविंग, अभिनव प्रयास संस्था, राष्ट्र सेविका समिति, गायत्री परिवार, ब्रम्हकुमारी आश्रम, पतांजलि योग समिति, उदय महिला मंडल, सत्य सांई परिसर, सांई गीता मंडल, एकत्र महिला परिसर, टीम सिवनी सायकल ऑन एवं नेकी की दीवार के महिला व पुरूष सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में नगर के युवाओं ने भी पौधा रोपण को लेकर इस अभियान को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन देेते हुये कहा कि सभी के सामूहिक प्रयास से सुरक्षित पौधा रोपण करवाया जा सकता है।