इंदौर। इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में आज (बुधवार) से 10 दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव प्रारंभ होगा। इस महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये विभिन्न व्यवस्थाएं की गई हैं।
खजराना गणेश मंदिर में 10 दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव का शुभारंभ बुधवार को सुबह 10.00 बजे कलेक्टर मनीष सिंह करेंगे। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल भी मौजूद रहेंगी।
महोत्सव का शुभारंभ भगवान गणेश के पूजन तथा ध्वजा पूजन से होगा। प्रथम दिवस भगवान गणेश को सवा लाख का मौदकों का भोग लगाया जाएगा। शेष दिनों में ड्रायफ्रुट एवं अन्य प्रकार के अनाजों से निर्मित लड्डुओं का भोग लगेगा।
महोत्सव के तहत प्रतिदिन गणेश पुराण कथा मंदिर महल में नित्य दोपहर 3:30 बजे से शाम 6.30 बजे तक प्रख्यात एवं कथावाचक राजेश ऋषिराज मिश्रा करेंगे। प्रतिदिन रात्रि साढ़े 8 बजे से भक्तिमय संगीत की प्रस्तुति होगी। प्रतिदिन फूलों का आकर्षक श्रंगार किया जायेगा। मंदिर में विशेष साज-सज्जा होगी।
गणपति मंदिर खजराना में आने वाले दर्शनार्थी रिंगरोड से माता कालका मंदिर के सामने वाले द्वार से प्रवेश करेंगे। झिग-झेग से होते हुए संचेयनी द्वार में से मुख्य प्रांगण में प्रवेश करेंगे, जिसमें स्टेपिंग के माध्यम से दर्शनार्थियों द्वारा दर्शन लाभ लिया जा सकेगा।
दर्शनार्थियों के लिए निकासी मार्ग मंदिर प्रांगण स्थित साई बाबा मंदिर की ओर से किया गया है एवं मंदिर परिसर से बाहर गणेश पुरी से निकासी मार्ग होते हुये वापस रिंगरोड पर जा सकेंगे। गणेश महोत्सव अवधि में मंदिर में श्रद्धालु सुबह 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक दर्शन लाभ ले सकेंगे।