योगी सरकार ने आधी रात को किए एक दर्जन से अधिक IAS अफसरों के तबादले, देखें लिस्ट

Ranjana Pandey
2 Min Read

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार देर रात एक दर्जन से अधिक अफसरों के तबादले कर दिए। योगी सरकार ने मंडलायुक्त और कलेक्टरों सहित कई विभागों के ACS और PS बदल दिए हैं। इसी कड़ी में रामी रेड्डी को सहकारिता से उद्यान विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है, जबकि बीएल मीणा को सहकारिता का अपर मुख्य सचिव नियुक्‍त किया गया है।

सुधीर गर्ग को वन विभाग से हटाते हुए दुग्ध विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। जबकि मनोज सिंह को वन विभाग का नया अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। के. रवीन्द्र नायक प्रमुख सचिव समाज कल्याण अल्पसंख्यक कल्याण, एनजी रवि कुमार गोरखपुर का मंडलायुक्त और मुकेश मेश्राम को डीजी पर्यटन का चार्ज दिया गया है।


IAS अंकित कुमार अग्रवाल को प्रयागराज वीसी से डीएम एटा बनाया गया, राकेश कुमार सिंह डीएम गाजियाबाद, अरविंद चैरसिया डीएम लखीमपुर, बालकृष्ण त्रिपाठी डीएम अमरोहा, शैलेंद्र सिंह डीएम मुरादाबाद और नरेंद्र शंकर पांडेय को झांसी मंडल का कमिश्नर बनाया गया। इससे पहले यूपी सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल करते हुए 2 आईएएस और 7 पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया था।


बता दें कि पंचायत चुनाव के बाद आचार संहिता खत्म होने पर लंबित पदोन्नतियों, रिक्त पदों को भरने के साथ वार्षिक स्थानांतरण नीति पर जल्द निर्णय की संभावना है। पिछले साल सरकार ने कोविड महामारी से उत्पन्न असाधारण परिस्थितियों का हवाला देते हुए तबादला सत्र 2020-21 के लिए स्थानांतरण स्थगित कर दिया था।

Also read- https://khabarsatta.com/mp-news/after-the-decision-of-the-high-court-400-junior-doctors-gave-mass-resignation-in-jabalpur/

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *