लखनऊ: UP Board 12th Exam Cancelled: उप बोर्ड 12 वीं परीक्षा रद्द, बिन परीक्षा दिए पास होंगे विद्यार्थी . यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं रद्द (UP Board 12th Exam Cancelled) कर दी गई हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने उच्चस्तरीय बैठक के बाद ये फैसला लिया गया.
UP Board 12th Exam Cancelled
बैठक के बाद डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (Deputy CM Dinesh Sharma) ने इसका ऐलान किया. बता दें कि इससे पहले सीबीएसई ने भी 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने का ऐलान किया था. इस उच्च स्तरीय बैठक के बाद डिप्टी सीएम ने पत्रकारों के साथ बातचीत की और बताया, “कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में कुछ समय लग सकता है.
इस वजह से पीएम नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग प्रदेशों की समीक्षा की थी. जिसके बाद केंद्र सरकार ने सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया था. आज हमने यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया है. छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.”