फर्रुखाबाद । थाना जहानगंज क्षेत्र में गुरुवार को हुई भारी बारिश से कच्चे मकान की दीवार ढह गई। दीवार के मलबे में दबकर पांच वर्ष के मासूम की मौत हो गई।
थाना क्षेत्र के गांव बेहटा के रहने वाले गौतम का बेटा विवेक(पांच) आज दीवार के पास सो रहा था। यहां हुई बरसात की वजह से दीवार ढह गई, जिससे विवेक मलबे में दब गया। परिजनों की चीख पुकार सुन गांव वालों ने मलबा हटाया लेकिन तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी।
गौतम कच्चे मकान में रह रहा था। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष कमालगंज दिनेश कुमार गौतम मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के आश्रितों को भरोसा दिया कि उसे सरकारी आवास दिलाया जाएगा।