कानपुर में कोरोना से 2022 की पहली मौत, एक दिन में आए 243 मरीज – KANPUR CORONA NEWS

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Kanpur-Corona-News

कानपुर । वैश्विक महामारी कोरोना का दायरा एक बार फिर कानपुर में बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को जनपद में कुल 243 कोरोना संक्रमित मरीज मिले।

इसके साथ ही एक कोरोना मरीज की मौत भी हो गई जो इस साल कोरोना से पहली मौत है। इसको लेकर और ज्यादा हड़कंप मचा हुआ है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नेपाल सिंह की रिपोर्ट के अनुसार, कानपुर में 243 नए मामले सामने आने के बाद अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 939 पर पहुंच गई है।

कोरोना के नए मामले यशोदानगर, जीएसवीएम, नवाबगंज, रावतपुर, इंदिरानगर, नौबस्ता, काकादेव, बाबूपुरवा, नानकारी, केशवपुरम, गुजैनी, विष्णुपुरी, रेल बाजार, कोयलानगर, दहेली सुजानपुर, गंगागंज, बिरहाना रोड, कैंट, बिल्हौर, आईआईटी, स्वरूपनगर, सिविल लाइंस, पांडुनगर

इन इलाको के साथ तिलकनगर, किदवईनगर, कल्याणपुर, बर्रा, कर्नलगंज, गोविंदनगर, केशवनगर, रतनलालनगर, लालबंग्ला, रामबाग, ग्वालटोली, फजलगंज, शारदानगर, मालरोड, फूलबाग, शास्त्रीनगर, श्यामनगर, सनिगवां, भूसाटोली, आजादनगर, पटकापुर, घाटमपुर, खलासीलाइन, फीलखाना, श्यामनगर, मूलगंज, अनवरगंज, दयानंद विहार, नेहरूनगर, दबौली, यूएचएम, अंबेडकरनगर, एचबीटीयू, प्रेमनगर, बसंत विहार, हरजेंदरनगर समेत अन्य इलाकों से मिले हैं।

UP के कानपूर में कोरोना से हुई महिला की मौत

इस बीच, सोमवार को कोरोना से शास्त्रीनगर निवासी 28 वर्षीया महिला की मौत हो गई। हृदयरोग और हाइपरटेंशन से पीड़ित महिला की मौत हैलट अस्पताल में हुई।

सोमवार को 5978 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई। इसमें एंटीजन सैंपल में ही 46 संक्रमित मिले। वहीं, पांच लोग होम आइसोलेशन में स्वस्थ हो गए।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment