मीरजापुर, । विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए 2724 ईवीएम व 2951 वीवीपैट प्रयोग में लाए जाएंगे।
निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से विधानसभा चुनाव कराने की कवायद जिला प्रशासन जुटा हुआ है। ईवीएम के सकुशल संचालन के लिए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षित किया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ला ने बताया कि विधानसभा छानबे में 560 बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट 560 एवं वीवी पैट 606 लगेगा।
इसी प्रकार विधानसभा मीरजापुर में 542 बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट 542 एवं वीवी पैट 587, विधानसभा मझवाो में 567 बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट 567 एवं वीवी पैट 614, विधानसभा चुनार में 521 बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट 521 एवं वीवी पैट 565 एवं विधानसभा मड़िहान में 534 बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट 534 एवं वीवी पैट 579 विभिन्न मतदान केंद्रों के मतदेय स्थलों पर प्रयोग में लाया जाएगा।
जिले में आगामी सात मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए क्षेत्र को 21 जोन और 145 सेक्टर में विभाजित किया गया है। 2268 मतदेय स्थल और 1336 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
इस वर्ष 80 मतदान केंद्र और 179 मतदेय स्थल अर्थात बूथों में बढ़ोतरी हुई है। जनपद में कुल 1891042 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें से 992400 पुरुष मतदाता और 898512 महिला मतदाता हैं। इसके साथ ही 130 थर्ड जेंडर मतदाता भी निर्वाचन में सहभागिता करेंगे।