वाराणसी । श्री काञ्ची कामकोटिपीठाधिपति जगद्गुरू शंकराचार्य शंकर विजयेन्द्र सरस्वती महाराज ने काशी के परम्परागत विद्वान पण्डित प्रवर गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ को ज्योतिषविद्यारत्नम् से सम्मानित किया है।
आन्ध्र प्रदेश के तिरुपति स्थान में तमिलनाडु राज्य के अम्बत्तूर, चेन्नै स्थित ‘श्री लक्ष्मीनरसिंह्मानुग्रह ट्रेस्ट’ की ओर से लक्ष्मी नृसिंह जयन्ती महोत्सव के अवसर पर आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ को ‘ज्योतिषविद्यारत्नम्’ शंकराचार्य शंकर विजयेन्द्र सरस्वती महाराज ने प्रदान किया।
बताते चलें कि गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ ने ही पांच अगस्त 2020 को अयोध्या में श्री रामजन्मभूमि के शिलान्यास का तथा 13 दिसम्बर 2021 को वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथधाम के लोकार्पण का मुहूर्त दिया था।
जिसका विधिवत् अनुपालन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। पंडित प्रवर गणेश्वर शास्त्री के सम्मान से काशी का विद्वत समाज भी गौरवान्वित हुआ है।