गोरखपुर, । एसटीएफ, क्राईम ब्रांच व गगहा की संयुक्त पुलिस टीम ने शुक्रवार को एक-एक लाख इनमिया दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन पर दर्जन भर से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।
इनकी गिरफ्तारी ओपी मेमोरियल स्कूल के बाएं तरफ बन्द पडे कृष्णानन्द पाण्डेय के ट्यूबवेल के पास स्थित बगीचे से हुई।
गिरफ्तार अपराधियों में सन्नी सिंह उर्फ मृगेन्द्र सिंह पुत्र उग्रसेन सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, निवासी ग्राम डुमरी और युवराज सिंह उर्फ राज पुत्र राकेश सिंह, निवासी ग्राम गगहा, थाना गगहा शामिल हैं।
इन दोनों ने 10 मार्च को रितेश मौर्या एवं 31 मार्च को शम्भू मौर्या एवं संजय पाण्डेय की हत्या कर सनसनी फैला दी थी। गगहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई इन हत्याओं में अपराधी सन्नी सिंह एवं युवराज सिंह का नाम सामने आया था।
इनके पास से 9 एमएम का पिस्टल, दो मैगजीन व 06 जिन्दा कारतूस, 02 32 बोर पिस्टल व 04 मैगजीन, 13 जिन्दा कारतूस, एक मोबाइल, एक यूको बैक का पे-कार्ड, एक पैन कार्ड, एक निर्वाचन कार्ड, एक यात्री कार्ड दिल्ली और 3000 नगद बरामद हुआ है।