बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नगरा क्षेत्र में GF ने BF के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है, पूरा मामला जो कि नगरा क्षेत्र में 23 साल की एक लड़की के साथ ‘Live-In’ (विवाह किए बगैर साथ रहना) में डेढ़ साल तक साथ रहते समय GF के गर्भवती होने पर शादी से मना करने वाले BF के खिलाफ रेप के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस के सूत्रों ने बताया कि एक गांव की रहने वाली 23 वर्षीय लड़की की शिकायत पर मंगलवार को बलिया शहर के विजयीपुर मोहल्ले के निवासी अमित मौर्य (Amit Moury) के विरुद्ध IPC की धारा 376 (बलात्कार) और 506 (जान से मारने की धमकी) व सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया जा चूका है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार लड़की की शिकायत है कि वह 2019 में अमित (Amit Morya) के संपर्क में आई थी और इसके बाद साल 2020 में वह उसके साथ बलिया शहर में ‘Live In Relation’ में रहने लगी. अमित (Amit Mourya) ने उसके साथ शादी का वादा किया और GF (पीड़ित युवती) के साथ शारीरिक संबंध बनाए और इसी बीच वह गर्भवती हो गई.
अमित की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है पुलिस
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, लड़की का यह भी आरोप है कि अमित (Amit Mourya) ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक (Social Networking Site Facebook) पर एक लड़की के नाम का फर्जी खाता बनाकर GF (पीड़ित युवती) की आपत्तिजनक तस्वीरें भी सार्वजनिक कर दीं थी.
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आरोपी अमित (Amit Mourya) की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. इसके साथ ही पुलिस ने युवती को चिकित्सकीय जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा है.