ट्विटर अब अपनी लाइव स्ट्रीमिंग एप्प Periscope को बंद करने जा रही है। ट्विटर ने बताया है कि अब Periscope का इस्तेमाल बहुत ही कम लोग कर रहे हैं। ऐसे में इस एप्प पर मेहनत करना बेकार है। जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर ने साल 2015 में Periscope को खरीदा था।
ट्विटर ने अपनी ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि Periscope को मेंनटेन रखना अब कंपनी के लिए मुश्किल हो रहा है। इस एप्प का इस्तेमाल अब ना के बराबर लोग कर रहे हैं। ऐसे में अब इस प्लेटफॉम को इसी हालत में छोड़ना ही सही फैसला है। कंपनी का कहना है कि इस बात की जानकारी भी जल्द ही दी जाएगी। Periscope एप्प को मार्च 2021 तक एप्प स्टोर से हटा दिया जाएगा। हालांकि Periscope के जरिए जो लाइव स्ट्रीमिंग हुई है, वे प्लेटफॉर्म पर मौजूद रहेगी। उन्हें डाउनलोड भी किया जा सकेगा।