Friday, April 19, 2024
Homeटेक्नोलॉजीSNOKOR A10 Bluetooth Soundbar Review: शानदार ऑडियो क्वालिटी के साथ घर पर...

SNOKOR A10 Bluetooth Soundbar Review: शानदार ऑडियो क्वालिटी के साथ घर पर करें पार्टी

नई दिल्ली। Infinix के सब-ब्रांड SNOKOR ने पिछले दिनों अपने ऑडियो सेगमेंट में नया डिवाइस शामिल करते हुए ‘SNOKOR A10 Bluetooth Soundbar’ को लाॅन्च किया था। जो कि कम कीमत में उपलब्ध होने वाले बेस्ट साउंडबार कहा जा सकता है। लेकिन कीमत के अलावा फीचर्स और ऑडियो क्वालिटी के मामले में यह यूजर्स की उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है यह जानकारी आपको इस रिव्यू में मिलेगी। आज हम SNOKOR A10 Bluetooth Soundbar का रिव्यू लेकर आए हैं जिसमें इसकी साउंड क्वालिटी से लेकर परफाॅर्मेंस क्षमता पर डिटेल मेें जानकारी देंगे।

SNOKOR A10 Bluetooth Soundbar की कीमत और उपलब्धता

रिव्यू पढ़ने से पहले इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी देना जरूरी है क्योंकि उसके बाद ही आप यह तय कर पाएंगे कि यह डिवाइस आपके बजट में है या नहीं। आमतौर पर ब्लूूटूथ साउंडबार की कीमत काफी होती है लेकिन स्नूकूर ने इस डिवाइस को बेहद ही कम कीमत में बाजार में उतारा है। इसकी कीमत 4,499 रुपये है और इसे ई-काॅमर्स साइट Flipkart से खरीदा जा सकता है।

डिजाइन है काफी खास

SNOKOR A10 Bluetooth Soundbar का डिजाइन बेशक काफी सिंपल है लेकिन सिंपल होने के साथ ही दिखने में आकर्षक भी है। इसका साइज काफी कंफर्टेबल है और वजन भी हल्का है। ऐसे में आप अगर इसे कहीं बाहर लेकर जाते हैं तो यह गाड़ी में ज्यादा जगह नहीं लेगा। कीमत को देखते हुए डिजाइन अच्छा कहा जा सकता है। इसके फ्रंट एलईडी लाइट दी गई है जो कि डिवाइस के ऑन होने का संकेत देती है। अच्छी बात यह है कि इस साउंडबार के साइड पैनल में भी आपको कंट्रोल बटन मिल जाएंगे।

कुछ ही सेकेंड में होगी कनेक्टिविटी

SNOKOR A10 Bluetooth Soundbar में ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी दी गई है और इसका उपयोग करने के लिए अगर आप अपने स्मार्टफोन से इसे कनेक्ट करते हैं तो कुछ ही सेकेंड का समय लगेगा। यानि आप सेकेंडों में डिवाइस को स्मार्टफोन से कनेक्ट कर म्यूजिक या वीडियो का मजा ले सकते हैं। अच्छी बात यह है कि आप एक क्लिक के साथ ही इसे अपने डिवाइस में कनेक्ट कर सकते हैं।

जानें कैसी है साउंड क्वालिटी

कम कीमत में लाॅन्च होने वाले डिवाइस को लेकर अक्सर यूजर्स को सोच होती है कि इसमें बहुत बेहर प्रदर्शन नहीं मिलेगा। लेकिन SNOKOR A10 Bluetooth Soundbar की बात करें तो आपको 60 का आउटपुट मिलेगा। इसमेें 15-15 के चार स्पीकर लगे हुए हैं और अलग से कोई सब-बूफर नहीं दिया गया है। लेकिन बावजूद इसके साउंड क्वालिटी अच्छी मिलती है। हमने रिव्यू के दौरान इसे टीवी से कनेक्ट करके मूवी और म्यूजिक का पूरा मजा लिया। एक कमरे में इस चलाने पर शानदार साउंड क्वालिटी मिलती है और सबसे खास बात है कि साउंड कहीं भी फटती हुई महसूस नहीं हुई। हमने इसका इस्तेमाल आउटडोर में भी किया, हालांकि, आउटडोर में उतना मजा नहीं आया क्योंकि जगह बड़ी होने के कारण वाॅल्यूम कम लग रहा था। ऐसे में हम यह जरूर कह सकते हैं कि आप इस डिवाइस को घर में ही पार्टी के लिए आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं।

निष्कर्ष

वैसे कीमत के अनुसार तो SNOKOR A10 Bluetooth Soundbar एक अच्छा डिवाइस कहा जा सकता है। लेकिन इसमें एक खामी भी नजर आई। इस स्पीकर के साथ आपको अलग से सब-वूफर नहीं दिए गए हैं। अगर सब-वूफर साथ होते तो यह कम कीमत का बेस्ट स्पीकर कहा जा सकता है। हालांकि, इस कीमत में वूफर की उम्मीद करना सही नहीं है तो अगर आप कम कीमत में एक अच्छा ब्लूटूथ स्पीकर तलाश रहे हैं तो SNOKOR A10 Bluetooth Soundbar देख सकते हैं।

Khabar Satta
Khabar Sattahttps://khabarsatta.com
खबर सत्ता डेस्क, कार्यालय संवाददाता
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News