फेसबुक ‘फ्यूल फॉर इंडिया’ 2020: भारत की डिजिटल उपलब्धियों का श्रेय पीएम मोदी को जाता हैः मुकेश अंबानी

Khabar Satta
By
Khabar Satta
खबर सत्ता डेस्क, कार्यालय संवाददाता
2 Min Read

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने Facebook Fuel for India 2020 कार्यक्रम के पहले दिन फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के साथ भारत में डिजिटल मंचों की प्रगति को लेकर बात की। रिलायंस इंस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान कहा कि भारत में कई कंपनियां और संगठन डिजिटल इंक्लूजन (समावेशन) को लेकर त्वरित तरीके से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में भारत के युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। बकौल मुकेश अंबानी भारत के युवा फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को रोल मॉडल के तौर पर देखते हैं।

आइए जानते हैं कि मुकेश अंबानी और मार्क जुकरबर्ग ने इस कार्यक्रम में क्या कहाः

  • अंबानी ने भारत की डिजिटल उपलब्धियों का श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया कैंपेन को दिया। इसके अलावाा उन्होंने इतिहास में भारत के अब तक के सबसे बड़े एफडीआई के लिए जुकरबर्ग का आभार जताया।
  • फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने 15 दिसंबर को कहा कि भारत में उद्यमिता की उल्लेखनीय संस्कृति है।
  • इस कार्यक्रम में जुकरबर्ग ने भी देश की डिजिटल प्रगति के लिए पीएम मोदी के योगदान की सराहना की।
  • फेसबुक के सीईओ ने कहा कि पीएम मोदी के ‘डिजिटल इंडिया’ के सपने से कई सारे अवसर के द्वार खुले।

फेसबुक इंडिया के प्रबंध निदेशक अजित मोहन ने इस बारे में कहा, ”हम भारत में फेसबुक की वास्तविक कहानी साझा करना चाहता है, जिससे लोगों को यह समझने में आसानी होगी कि हमारे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने वाले लोगों और संस्थाओं के जरिए हम क्या करने की कोशिश कर रहे हैं।”

- Join Whatsapp Group -
Share This Article
Follow:
खबर सत्ता डेस्क, कार्यालय संवाददाता
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *