earth
आज पृथ्वी रहेंगी सूरज से सबसे दूर, फिर भी बरकरार रहेगी तपिश
—
दहकता सूर्य जब जुलाई माह में पृथ्वी से दूर चले जाता है, तब उत्तर भूभाग ठंडा नहीं होता, बल्कि तप रहा होता है और जनवरी माह में जब पृथ्वी के पास होता है, तब उत्तरी भूभाग में गर्मी नहीं, बल्कि ठंड पड़ रही होती है।