customers
6 हजार में बिका लाख रुपये का AC, अमेजॉन की गलती से ग्राहकों की मौज
—
ऑनलाइन कुछ भी खरीदनते समय हम सबसे पहले जो चीज देखते हैं वो है डिस्काउंट। अक्सर हमें ऑनलाइन कुछ बहुत अच्छी डील्स मिल भी जाती हैं। हाल ही में अमेजॉन पर भी एक बेहद अच्छी डील दिखाई दी। लेकिन फर्क यह है कि अमेजॉन ने इतना ज्यादा डिस्काउंट गलती से दे दिया।असल में अमेजॉन इंडिया पर एक एसी की खरीदारी पर 94 प्रतिशत की छूट देदी गई। तोशिबा कंपनी का एसी जिसकी कीमत 96,700 रुपये थी उसे अमेजन पर 5,900 रुपये में बेचा गया।