जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री ओपन प्रतियोगिता 24 दिसंबर सुबह 8:00 बजे पुलिस मैदान पर जिला एथलेटिक्स संघ सिवनी के तत्वाधान में क्रॉस कंट्री ओपन प्रतियोगिता 16वर्ष से कम बालक बालिकाओं के लिए 2 किलोमीटर की दौड़ 18 वर्ष से कम बालकों की 6 किलोमीटर की दौड़ बालिकाओं की 4 किलोमीटर की दौड़ 20 वर्ष से कम वाले को की 8 किलोमीटर बालिकाओं की 6 किलोमीटर एवं 20 वर्ष से अधिक बालक बालिकाओं के लिए 10 किलोमीटर की और बालिकाओं के 8 किलोमीटर की क्रॉस कंट्री दौड़ की प्रतियोगिताएं होंगी जिला स्तरीय प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी सीधे दिनांक 31 दिसंबर 2017 को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भिंड में प्रतिनिधित्व करेंगे जो प्रतिभागी प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं वह पंजीयन शुल्क 20 रुपए एवं अपना पासपोर्ट फोटो या बोर्ड की अंक सूची या आधारकार्ड प्रतियोगिता में जानकारी हेतु देवेंद्र ठाकुर व्यायाम निर्देशक संजय शर्मा सचिव एवं घनश्याम सोनवाने से संपर्क कर सकते हे 9425446694 9301964294🏃🏾♀🏃🏾♀🏃🏾♀🏃🏾♀🏃🏾♀🏃🏾♀🏃🏾♀🏃🏾♀🏃🏾♀🏃🏾♀🏃🏾♀🏃🏾♀🏃🏻🏃🏻🏃🏻🏃🏻🏃🏻🏃🏻🏃🏻🏃🏻
SHUBHAM SHARMA
Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.