सिवनी । खेत में कृषि संबंधी कार्य कर रहे एक युवक की मौत करंट की चपेट में आ जाने के कारण हो गयी। घटना आदेगाँव क्षेत्र की है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम रहली निवासी राजकुमार (45) पिता सरजू चौकसे मंगलवार 26 नवंबर की सुबह लगभग दस बजे अपने खेत में सिंचाई के लिये गये हुए थे। बताया जाता है कि उसी दौरान खेत में बेर के समीप लगे बिजली के बोर्ड का वायर जमीन के संपर्क में आ गया। उक्त जमीन गीली होने के कारण करंट उस क्षेत्र में फैल गया जिसकी चपेट में राजकुमार आ गया।
बताया जाता है कि घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर राजकुमार के एक परिचित ने उसे वायरों से लिपटकर जमीन पर पड़े हुए देखा। वह जब तक राजकुमार की कुछ मदद कर पाता तब तक राजकुमार की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
Recent Comments