जिले को भारत सहित विश्व में रोशन करने का एक सुनहरा मौका आप सभी के हाथ में है
सिवनी : कलर्स चैनल के रियलिटी शो डांस दीवाने में सिवनी की शौर्या जैन अपनी धमाकेदार डांसिंग परफार्मेंस के जरिये इस शो में दूसरे प्रतिभागियों को कड़ी टक्कर दे रही हैं।इस रियलिटी शो में शौर्या जैन ने अभी तक माधुरी दीक्षित,गोविंदा,शशांक खैतान (फ़िल्म डारेक्टर) एवं तुषार सर (मशहूर कोरियोग्राफर ) सहित अन्य फिल्म अभिनेताओ के साथ शानदार ठुमके लगाये और जजों का दिल जीत लिया। इस शो में बने रहने के लिये शौर्या जैन सिवनी को वोटिंग की जरूरत है। इस शनिवार से डांस दीवाने कार्यक्रम के लिये वोटिंग शुरू हो रही है जो सीमित समय के लिए है। आपका एक वोट कर सकता है जिले का नाम रोशन सिवनी की बेटी शौर्य को वोट करे | आगामी शनिवार दिनांक 28 जुलाई से वोटिंग शुरू हो रही है जो सीमित समय के लिए रहती है अतः आप सभी voot app. डाऊनलोड कर सभी शौर्या को अधिक से अधिक वोट कर सके,। app.डाऊनलोड कर login कर शौर्या की image पर क्लिक करना है।आपका एक वोट शौर्या को आगे पहुंचा सकता है। मालूम हो नगर की शौर्या इन दिनों कलर्स चैनल के डांस दीवाने में भाग ले रही है, जहा वोटिंग के माध्यम से ही आगे के चरण में जाने का मौका नगर की बालिका को मिल सकेगा।।
VOOT APP DOWNLOAD करने के लिए क्लिक करे