छ्तरपुर– बुंदेलखंड के दौरे पर जन आशीर्वाद यात्रा लेकर गुरुवार को छतरपुर जिले के चंदला विधानसभा मुख्यालय पर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देर शाम यहां हुई मंचीय आम सभा के दौरान मंच से उतरते हुए सीढ़ियों से फिसल गए। इससे उन्हें मामूली चोट आ गई। हालांकि मौके पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें तुरंत उठा लिया। मुख्यमंत्री चौहान गिरने के तुरंत बाद उठ कर सहज हो गए और मुस्कुराते हुए लोगों का अभिवादन स्वीकार कर निकल गए। लेकिन CM के सीढ़ियों से फिसलने की घटना से उनके साथ मौजूद पत्नी साधना सिंह नाराज हो गई। उन्होंने बिना कुछ कहे कार्यकर्ताओं की तरफ इस तरह देखा जैसे उन्हें बहुत बुरा लगा हो। चंदला की सभा के बाद रात 8 बजे मुख्यमंत्री लवकुशनगर के लिए रवाना हो गए। जानकारी के अनुसार गुरुवार को चंदला विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री की मंचीय सभा थी। वे यहां पर जन आशीर्वाद यात्रा लेकर पहुंचे थे। लेकिन मंच पर संबोधित करने के बाद उनके साथ बड़ी घटना हो गई। मुख्यमंत्री शाम 7:00 बजे चंदला के मंडी परिसर स्थित मंच पर पहुंचे और उन्होंने यहां मौजूद हजारों की भीड़ के सामने अपना संबोधन दिया। इसके बाद जैसे ही मंच से वे उतरने लगे तो सीढ़ियां सकरी होने के कारण उनका पैर फिसल कर तीसरी सीढ़ी पर आ गया, इससे वह सीधे जमीन पर गिर गए। मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने उन्हें तुरंत उठा लिया। इसके बाद मुख्यमंत्री सहज होकर यहां से निकल गए। लेकिन बताया गया है कि उनके साथ मौजूद उनकी पत्नी साधना सिंह को इस घटना से बेहद गुस्सा आया और उन्होंने कार्यकर्ताओं से नाराजगी भी जताई। हालांकि बाद में वे यहां से सामान्य होकर निकली।
देखे VIDEO जब फिसल गये शिवराज

Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena Media & Network Pvt. Ltd. and the Founder of Khabar Satta, a leading news website established in 2017. With extensive experience in digital journalism, he has made a significant impact in the Indian media industry.
Leave a Comment