घंसौर – पुलिस थाना घंसौर अंतर्गत मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर ग्राम जाम के नजदीक स्थित बिजली के ट्रांसफार्मर के करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार घटना विगत 20 मई की रात्रि लगभग 10:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है, कहा जा रहा है कि घटना दिनांक को किशोरी लाल पिता कमल सिंह उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी ग्राम निचली, उक्त युवक ग्राम जाम के पास स्थित बिजली के खंभे में लगे ट्रांसफार्मर में लाइट सुधारने चढ़ा हुआ था
उस दौरान ट्रांसफार्मर में लगे बिजली के तारों में करंट दौड़ रहा था जिसकी चपेट में आने की वजह से वह बुरी तरह झुलस गया जहां युवक किशोरी लाल की मौके पर ही मौत हो गई ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक को खंभे से नीचे उतारा तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है कहा जा रहा है कि मृतक कई दिनों पहले से बिजली से संबंधित कार्य कर रहा था कई बार उसे विद्युत कर्मचारियों के साथ बिजली सुधारते भी देखा गया।