सिवनी । जबलपुर से सिवनी के एक गाँव में अपने रिश्तेदार के यहाँ आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आये एक युवक की पानी में डूबकर मौत हो गयी।
जबलपुर के भेड़ाघाट क्षेत्र निवासी अमित (26) पिता विष्णु पटेल, धनौरा क्षेत्र के ग्राम साल्हेवाड़ा में अपनी बुआ के यहाँ, मकान के उदघाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिये आये हुए थे। बताया जाता है कि अमित, बुधवार 29 मई की सुबह नहाने के लिये समीप ही स्थित अलोन बाँध में नहाने के लिये चले गये।
यहाँ नहाते – नहाते अमित, गहरे पानी वाले क्षेत्र में चले गये जहाँ वे पानी में डूब गये। इस स्थिति की जानकारी अमित के साथियों के द्वारा तत्काल परिजनों के साथ ही साथ पुलिस को भी दे दी गयी। मौके पर पुलिस के द्वारा गोताखोरों की मदद से अमित की तलाश आरंभ की गयी। दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे अमित का शव गोताखोरों को मिल गया।
मृतक का पोस्ट मार्टम करवाये जाने के उपरांत उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में अपनी जाँच आरंभ कर दी है।