Cyber Crime के खिलाफ बड़ी मुहिम, Child Pornography सर्च करने पर दिखेगा चेतावनी संदेश

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

भारत में चाइल्ड पॉर्नोग्राफी को लेकर सरकार से लेकर कोर्ट सब सख्त नजर आ रहे हैं.

भारत में चाइल्ड पॉर्नोग्राफी(Child Pornography) को लेकर सरकार से लेकर कोर्ट तक सब सख्त नजर आ रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब फेसबुक (Facebook), गूगल(Google), माइक्रोसॉफ्ट और याहू ने अपने सिस्टम में बदलाव कर इसे रोकने की दिशा में कदम उठाया है. ये सख्त कदम चाइल्ड पॉर्नोग्राफी को ध्यान में रखकर उठाए गए हैं. अब अगर कोई यूजर चाइल्ड पॉर्नोग्रॉफी से संबंधित कुछ सर्च करता है तो उसे चेतावनी के रूप में एक संदेश नजर आएगा और वह उससे संबंधित कुछ भी सर्च कर पाने में असफल साबित होगा.

अब अगर कोई शख्स चाइल्ड पॉर्नोग्रॉफी या इससे जुड़ा कुछ बी सर्च करता है तो इसे कुछ इस तरह का चेतावनी संदेश नजर आएगा. ”Warning. Child abuse is illegal. Creating, possessing, and viewing child pornography content (imagery or video) is prohibited by law. If you see such activity, report it at cybercrime.gov.in. If you are a victim of child abuse, please consider calling Childline for support.”

गृह मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने चाइल्ड पॉर्न से जुड़े ऐसे कीवर्ड(Keywords) की लिस्ट इन कंपनियों को भेजी जो पॉर्न खोजने में इस्तेमाल किए जाते हैं. कहने का अर्थ ये हुआ कि अब गूगल या बाकि सर्च इंजन या अन्य किसी वेब ब्राउजर पर चाइल्ड पॉर्न देखना असंभव होगा. वहीं इस फैसले का एक दूसरा पहलू भी है जिसे जानना भी हमारे लिए बहुत जरूरी है.

हैदराबाद के एक एनजीओ से जुड़ीं और वकील अपर्ण भट्ट ने बताया, ”ये तकनीक अभी 100 फीसदी कारगर नहीं है. हमने इन कीवर्ड में से कई को इंटरनेट पर इस्तेमाल करके देखा वेकिन वह काम नहीं करते. मतलब अभी भी लोग चाइल्ड पॉर्न को इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं.” अपर्णा भट्ट ने सुप्रीम कोर्ट में एक अपील दायर की है जिसमें तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को पॉर्न अपलोड न करने देने के आदेश दिए गए हैं.

इसके अलावा सबसे पॉपुलर चैटिंग ऐप ने भी पॉर्न के खिलाफ कड़ कदम उठाने में अपनी सहमति दिखाई है. वहीं, फिलहाल इन कीवर्ड को किसी भी रूप में लोगों के सामने नहीं लाया गया है ताकि लोग इन्हें बायपास कर इनका तोड़ न निकाल पाएं. ये कीवर्ड ज्यादातर अंग्रेजी भाषा के हैं और इनमें हिंदी और बाकि भाषाओं के कीवर्ड भी शामिल किए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक गूगल चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के खिलाफ पहले से ही सख्त नजर आता है लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से बाकी सर्च इंजन भी चाइल्ड पॉर्नोग्रॉफी के खिलाफ खड़े नजर आ रहे हैं.

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment