सिवनी- जिला अधिवक्ता संघ सिवनी द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि एड प्रो्टेक्शन एक्ट,एवं अधि गणो की 20 लाख रू तक का बीमा, एवं एड डेथ की क्षतिपूर्ती राशी 5 लाख किये जाने, 60 बर्ष के अधिवक्ता गणो को पेंशन इत्यादि अधिवक्ता हित की विभिन्न मांगो को लेकर बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आह्वान पर दिनांक 12 फरवरी2019, दिन मंगलवार सम्पूर्ण देश के अधिवक्ता न्यायालीन कार्य से विरत रहेंगे ।
जिला अधिवक्ता संघ सिवनी के सचिव एड राज गोस्वामी ने अपील की है कि संघ के सभी अधिवक्तागण कार्य से विरत रहकर सहयोग दे
उक्त संदर्भ मे संघ के सम्मानीय अध्यक्ष एड श्री रूद्रदेव रागडाले जी के नेतृत्व मे भारत सरकार एवं मप्र सरकार को मा कलेक्टर महो एवं जिला सत्र न्यायधीश महो के माध्यम से ग्यापन सौपा जायेगा.