सिवनी- दिनांक 17 जुलाई 2018 को सुबह करीब 10:30 बजे काली चौक गांधी वार्ड सिवनी में रहने वाली एक नाबालिग बालिका जो टिफिन देने के लिए अपनी दादी के घर जाने का कहकर निकली थी अचानक गायब हो जाने और ना मिलने की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 378/18 धारा 363 भारतीय दंड विधान पंजीबद्ध किया गया था पुलिस को जांच में मालूम चला कि घसियारी मोहल्ला का रहने वाला मोहम्मद आसिफ पिता मोहम्मद अंसार उम्र करीब 22 साल उस घटना दिनांक के बाद से गायब है.
जो पुलिस ने जांच पड़ताल में लगातार अपराध बालिका के पतासाजी के प्रयास किए पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री विवेक राज सिंह द्वारा उक्त आरोपी की गिरफ्तारी एवं बालिका की दस्तयाबी पर ₹1000 का नगद इनाम घोषित किया था । दिनांक 16 अगस्त 2018 को मानव नगर नंदनवन नागपुर महाराष्ट्र से अपराध नाबालिग बालिका को आरोपी मोहम्मद आसिफ खान के कब्जे से पुलिस ने जाकर दस्तयाब किया और प्रकरण में धारा 376 भारतीय दंड विधान का इजाफा कर आरोपी को जेल भेजा गया है नागपुर जाकर अपहृत नाबालिग बालिका को बरामद करने और आरोपी को गिरफ्तार करने में टीआई कोतवाली अरविंद जैन परिवीक्षाधीन चित्रा कुमरे सहायक उपनिरीक्षक प्रमुख भारद्वाज प्रधान आरक्षक योगेश राजपूत प्रधान आरक्षक देवेंद्र जायसवाल एवं आरक्षक सुंदर श्याम तिवारी , आरक्षक सुधीर मिश्रा के द्वारा उलेखनीय कार्य किया गया ।