सिवनी- मुख्यायल से जबलपुर रोड नगझर से बालाघाट मार्ग व नागपुर रोड तक खेरी टेक के 16 किमी बाय पास मार्ग के आगामी फरवरी माह के अंत तक दुरुस्तीकरण कार्य आरभ हो जाएगा।
Mprdc के महाप्रबंधक सजंय श्रीवास्तव ने बताया कि लगभग 11 करोड़ की राशि स्वीकृत होने के बाद ऊक्त कार्य के लिये एजेंसी निर्धारण हेतु निविदा जारी हो चुकी है,
आगामी फरवरी के अंत तक निविदा प्रकिया पूर्ण हो जाने के बाद 16 किमी के इस मार्ग को परिवहन योग्य बनाने का कार्य आरभ हो जाएगा।