सिवनी प्रिमियर लीग (SPL) के सेमीफाइनल 18 जनवरी को

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

बॉयज,बाबा,नेशनल,शाईनिंग भिड़ेंगी SPL की ख़िताबी जंग के लिए

सिवनी : जिले की सबसे बड़ी टैनिस बाल क्रिकेट चेम्पियनशिप SPL के सेमीफाइनल मुकाबले 18 जनवरी को तो फाइनल 19 जनवरी इतवार को खेले जाएंगे। सेमीफाइनल औऱ फाइनल मैच की तिथि के सम्बंध में जानकारी देते हुए आयोजन के अध्यक्ष ठाकुर नरेंद्र गुड्डू और सचिव अभिषेक दुबे ने बताया कि 21 दिसम्बर से शुरू हुई SPL प्रतियोगिता को मध्यप्रदेश में बीते दिन हुई तेज़ बारिश और कड़ाके की शीत लहर चलने के चलते विराम दिया गया था।

वही आयोजन समिति के उपाध्यक्ष अखिलेश खेड़ीकर ने बताया कि तेज़ बारिश और ओला गिरने की वजह से प्रतियोगिता के लिए सबसे शानदार सिवनी का एक मात्र मिशन ग्राउंड में कीचड़ बन गया था जिसके चलते पिच और ग्राउंड खेलने योग्य नही थे सभी टीमो के कप्तान और मिशन स्कूल प्रचार्य अजय ढबले सर से स्वीकृति लेने एवं चर्चा के बाद एक बार पुनः आयोजन प्रारम्भ किया जाने का निर्णय लिया गया।।

बॉयज,बाबा,नेशनल,शाईनिंग भिड़ेंगी SPL की ख़िताबी जंग के लिए

सिवनी प्रिमियर लीग के तीनो सीज़न के संयोजक क़ाबिज़ खान ने टीमो और खिलाड़ियों सम्बंधित रोचक जानकारी दी कि रुकी हुई प्रतियोगिता सीज़न के तीसरे वर्ष में सिवनी प्रिमियर लीग के सेमीफाइनल मैचों में पहुचने वाली सर्वश्रेष्ठ 4 टीमे बॉयज क्लब बाबा 11 शाईनिंग स्टार और नेशनल स्पोर्ट्स है।इनमे से बॉयज क्लब औऱ शाईनिंग स्टार गत वर्ष की फाइनल में पहुचने वाली अनुभवी टीम है तो वही बाबा 11 औऱ नेशनल स्पोर्ट्स पहलीबार SPL के सेमीफाइनल मैच का अनुभव प्राप्त करेंगी।।

खिताब में बरकरार रहने के लिए बॉयज क्लब उतरेगी सितारे

सिवनी प्रिमियर लीग SPL की दो बार चैम्पियन रही आसिफ पटेल की कप्तानी में बॉयज क्लब के लिए सीज़न थ्री काफ़ी महत्वपूर्ण है इस सीज़न में वे चेम्पियनशिप जीतकर ट्राफी की हैट्रिक लगा सकते है।जबकि दो बार के चेम्पियन रहे बब्बू इस बार उनकी टीम में नही है बावजूद नेशनल 11 में खेलते हुए इस सीजन में भी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की सूची बब्बू सबसे आगे है।अब देखना ये होगा कि बॉयज क्लब के कप्तान आसिफ पटेल इस बार बब्बू की जगह लेने वाला कोनसा सितारा सेमीफानल में उतारते हैं या कोनसा खिलाड़ी बब्बू की जगह ले पाएगा सूत्रों की माने तो टैनिस क्रिकेट के बादशाह के नाम से पहचाने जाने वाले गुल, छोटा आज़म इरफान पटेल जैसे खिलाड़ियों को लेकर बाबा11 से वे सेमीफाइनल में प्रतिस्पर्धा कर सकते है।।

दिलीप बिजुआ और बब्बू सीरीज़ की दौड़ में

बाबा 11 की ओर से खेलने वाले दिलिप बिजुआ SPL सीज़न 3 में अबतक के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है।बिजुआ ने 5 मैचों में 15 चौके 33 छक्के की मदद से 276 रन बनाकर अपना नाम बल्लेबाज़ी में सबसे शीर्ष पर बनाकर रखा है तो वही शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में 7 विकेट भी बिजुआ ने झटके है बिजुआ ने अपनी ताबातोड़ बल्लेबाज़ी से लगातार 8 छक्के लगाकर सिवनी के क्रिकेट प्रेमी दर्शकों अपनी ओर आकर्षित भी किया है।

वही अगर हम बात बब्बू की करे तो बब्बू ने नेशनल स्पोर्ट्स की टीम से खेलते हुए अब तक 5 मैच में18 चौके 24 छक्के लगा कर अपने लिए 228 रन बनाए है बल्लेबाज़ी तो शानदार की ही है वही गेंदबाजी में भी बब्बू का जवाब नही 8.5 ओवरों में बब्बू ने 10 विकेट हासिल किए है

अब देखना होगा कि बब्बू ओर बिजुआ अपने सेमीफाइनल मुकाबलों में किसको कितना पछाड़ते या कोन सीरीज़ का खिताब अपने नाम करता है। सिवनी प्रीमियर लीग के अध्यक्ष ठाकुर नरेन्द्र गुड्डू संयोजक क़ाबिज़ खान उपाध्यक्ष अखिलेश खेड़ीकर सचिव अभिषेक दुबे सहित समस्त आयोजन समिति के सदस्यों ने सिवनी के क्रिकेट प्रेमी दर्शको से अपील की है कि वे प्रतियोगिता के सेमीफाइनल और फाइनल मैचों के भरपूर आनंद उठाए और प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहभागिता प्रदान करे।।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment