सिवनी : मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के निर्देशानुसार माफिया दमन दल का गठन कर सिवनी जिले में भू-माफिया, खनिज माफिया, परिवहन माफिया, शराब एवं नारकोटिक्स माफिया, वित्तीय धोखाधडी माफिया, सहकारी क्षेत्रों के माफिया, हफ्ता वसूली से संबंधित माफिया एवं अन्य किसी प्रकार के संगठित आपराधिक गतिविधियों पर कार्यवाही प्रारंभ कर दी गयी है।
जिसमें 23 दिसम्बर को भू माफिया परमानंद जायसवाल (Parmanand Jaiswal) पिता जियालाल जायसवाल पर कार्यवाही करते कटंगी रोड़ स्थित अवैध कब्जों को प्रशासन द्वारा सख्ती से हटाया गया। परमानंद जायसवाल पिता जियालाल जायसवाल पर विभिन्न धाराओं पर विभिन्न प्रकरण दर्ज हैं जो निम्नानुसार है-थाना कुरई इश्त.क्रं. 124/1996 107,116(3) जा0फौ0 ,थाना कुरई अप.क्रं 147/99420, 409, 407,465, 468,482,484 भा.द.वि.,थाना कुरई अप.क्रं 403/11294, 506,184,353,332,323 भादवि ,(3-10) एससी /एसटी एक्ट ,थाना कुरई अप.क्रं. 26/12 379,420 भा.द.वि 03 लोक संपत्ति अपहानि निवा. अधि. 09 म.प्र. आदिम जाति जन जाति का संरक्षण वृक्षों के हित अधि.,अपराध क्रं. 269/12186,353,506,294,34 भा.द.वि. ,थाना कुरई इश्त.क्रं. 15/12धारा 41(2) जा0फौ0,थाना कुरई इश्त.क्रं. 10/12 110 जा0फौ0, थाना कुरई इश्त.क्रं. 413/2013 107,116(3) जा0फौ0 , 45/13 294, 506(बी), 353 भा.द.वि., थाना कुरई इश्त.क्रं. 54/2014 107,116(3) जा0फौ0, थाना कुरई अप.क्रं. 48/14 294,506 भा.द.वि. 3(1-10) एससी/एसटी एक्ट, थाना कुरई इश्त.क्रं. 01/14 4,5,6 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधि. 1990.
इसी तरह 550/18 341,294,354,506,34 भा.द.वि. प्रार्थी श्रीमति चंद्रकांता महोबिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी गई कि आरोपी परमानंद जायसवाल ने अपने बेटे के साथ मिलकर प्रार्थीया का रास्ता रोककर उसके साथ गाली गलौज करते हुये छेडछाड की गई, इश्त.क्रं. 115/18 110 जा0फौ0 दर्ज है। साथ ही परमानंद जायसवाल पिता जियालाल जायसवाल को पुलिस अधीक्षक सिवनी से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर जिला बदर आदेश 1/2014 दिनांक 13/6/16 के तहत एक वर्ष हेतु तथा प्रकरण क्रमांक 67/18 आदेश दिनांक 17/1/2019 के तहत पुनः एक वर्ष हेतु जिला बदर किया गया ।
सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमो से झूठी शिकायते करने ब्लेकमेल करने के कारण आमजन द्वारा की गई शिकायत पर अनावेदक द्वारा 9/12/19 को शपथ पत्र प्रस्तुत किया गया है। तथा शासकीय भूमि पर किये गये अतिक्रमण पर 17 जनवरी 18 को मामला दर्ज किया गया था।, 16/12/11 थाना प्रभारी कुरई के समक्ष प्रार्थी बेनीराम अडमाचे द्वारा प्रस्तुत शासकीय कार्य में बाधा पहुचाने की शिकायत की गई है।
अनावेदक के विरूद्ध अपर-कलेक्टर सिवनी द्वारा दिनांक 28/2/11 को वृक्षो पर हित सरंक्षण अधिनियम की धारा 9 के तहत की कार्यवाही गयी है।अनावेदक परमानंद जायसवाल द्वारा झूठे प्रकरणो मेें फसाये जाने एवं ब्लेकमेल कर राशि की मांग तथा प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों के संबंध में अपशब्दो का उपयोग करने संबंध में प्रस्तुत आडियों रिकार्ड पर भी मामला दर्ज है।
जिले का कोई भी नागरिक , व्यक्ति के समूह द्वारा माफिया के रूप में किये जा रहे अवैधानिक कार्यो की जानकारी माफिया दमन दल को कलेक्टर कार्यालय का दूरभाष क्रमांक 07692-223966 तथा पुलिस कार्यालय के लिये पुलिस कंट्रोल रूम 07692-220955, मोबाइल नंबर 7587622616 के साथ ही dmseoni09@gmail.com में मेल के माध्यम से कर सकता है।ऐसे शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जायेगा।