सिवनी: श्रीराम जन्मभूमि में अयोध्या धाम में भगवान् श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व विश्व हिन्दू परिषद् राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा गृह संपर्क अभियान के तहत अयोध्या धाम से पूजित अक्षत देश के हर एक घरों प्रदान कर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए निमंत्रण देगा. जिसके लिए विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है.
सिवनी जिले के घर घर में भी विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा अयोध्या धाम से पूजित अक्षत सिवनी के हर एक घरों प्रदान कर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए निमंत्रण देगा.
विश्व हिन्दू परिषद् जिला अध्यक्ष श्री अखिलेश चौहान जी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा गृह संपर्क अभियान 01 जनवरी से 15 जनवरी तक चलेगा इस अभियान के जरिए सिवनी जिले के हर घर तक संपर्क कर कार्यक्रम करने का लक्ष्य रखा गया है. सभी घरों में अयोध्या से आए पूजित अक्षत प्रदान किया जाएगा व राम मंदिर का निमंत्रण दिया जाएगा ।
VHP LIVE दिखाएगा अयोध्या का प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव
VHP द्वारा सिवनी जिले के ज्यादातर स्थानों पर बड़े परदे पर अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण किया जाएगा। हर एक मंदिर में शंखध्वनि, घंटानाद, जैसे अनेकों कार्यक्रम भी किये जायेगे.
भारत देश एक बार और मनाएगा दीपावली
श्री राम जय राम जय जय राम विजय महामंत्र, हनुमान चालीसा का पाठ , सुंदरकांड् पाठ, रामर्शी स्तोत्र जैसे अनेकों स्तोत्र का सामूहिक पाठ का आयोजन भी किया जाएगा इसके साथ ही मंदिरों को अच्छे से सजाया जा किया जायेगा, इसके साथ ही आम व्यक्ति खुद ही दीपावली की तरह अपने अपने घरों में साज सज्जा के साथ दीपोत्सव भी करेगा.
रंगोली, झालर से होगी साज सज्जा, दीपावली की तरह फूटेंगे फटके
दीपावली की तरह ही देश के हर एक घरों में साज सज्जा, जैसे तोरण, रंगोली, झालर से सजावट होगी। लोग अपने अपने घरों में भगवा पताका लगाएंगे।