सिवनी: रावतपुरा सरकार जी का नगर आगमन, इन स्थानों पर होगा होगा भव्य स्वागत

SHUBHAM SHARMA
2 Min Read

सिवनी। अनंत विभूषित संत शिरोमणि श्री रविशंकर जी महाराज (रावतपुर) सरकार के सानिध्य में ग्राम भंडारपुर में होने जा रहे 7 दिवसीय राधाकृष्ण प्राण प्रतिष्ठा एवं श्री मद्भागवत कथा में आज 24 नवंबर दिन बुधवार को पूज्य महाराज जी के आगमन पर विशेष शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

📢 हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

जिसमें समिति भक्त मंडल के भक्तों द्वारा तैयारियां जोर शोर से संपन्न की जा रही है। प्रात: 10 बजे से माँ नगबेडी माता मंदिर परिसर से प्रयाश्चित संकल्प एवं प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की कलश यात्रा होगी। इसके पश्चात दोपहर 3 बजे भक्तों द्वारा जबलपुर रोड छपारा बंजारी मंदिर से पूज्य महाराज जी की अगवानी की जायेगी।

पूज्य महाराज जी सिवनी ज्यारत नाका से नगर प्रवेश सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन व अन्य संस्थाओंद्वारा महाराज श्री नगर में स्वागत करेंगे इसके पश्चात शहर के मंदिरों में पूज्य महाराज जी की अगवानी की जायेगी।

भंडारपुर ग्राम के समीप 2 किमी पहले से भी भक्तों द्वारा शोभा यात्रा प्रारंभ की जायेगी। जिसमें पूज्य महाराज जी का स्वरतिवाचन पूज्य करके 251 कलशों और अन्य भजन कीर्तन के साथ साय: 5 से 6 बजे शोभायात्रा प्रारंभ होगी।

इसके पश्चात साय: 7 बजे आस्था मंच के माध्यम से परम पूज्य महाराज जी के सानिध्य में सायं कालीन प्रार्थना प्रारंभ होगी साथ ही दोपहर 1 बजे से आस्था मंच के माध्यम से पं. राम शास्त्री के श्रीमुख्य से श्री मद् भागवत कथा प्रारंभ होगी

Share This Article
Follow:
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena Media & Network Pvt. Ltd. and the Founder of Khabar Satta, a leading news website established in 2017. With extensive experience in digital journalism, he has made a significant impact in the Indian media industry.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *