Saturday, April 20, 2024
Homeसिवनीसिवनी SPL : बॉयज क्लब और शाईनिंग स्टार पहुचे सेमीफाइनल में

सिवनी SPL : बॉयज क्लब और शाईनिंग स्टार पहुचे सेमीफाइनल में

  • SPL के चलते मिशन स्कूल में जारी है क्रिकेट रोमांच
  • छक्के चौकों पर हो रही है खिलाड़ियों पर उपहारों की बरसात

सिवनी : सिवनी जिले की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता सिवनी प्रिमियर लीग अपने पूरे शबाब पर है गत वर्ष की तरह इस सीजन में भी सिवनी की जनता SPL का भरपूर आंनद उठा रही है सुबह 9 बजे से शुरू होने वाले मैचों से ही दर्शकों का ग्राउंड में पहुचने का सिलसिला शुरू हो जाता है ओर शाम तक बरकार रहता है प्रतियोगिता में प्रतिदिन 4 मैच खेले जा रहे है

संयोजक अब्दुल क़ाबिज़ ने बताया कि लीग मुकाबले में एक पूल से अपने दो दो मैच जीतकर बॉयज औऱ शाइनिंग स्टार ने बढ़त बना ली है और सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है वही एसएससी ओर देव क्लब सुपर 4 की दौड़ से बाहर
हो चुकी है।

मिशन स्कूल में आयोजित होने वाली spl चैम्पियन शिप में आज का पहला वेर्टन्स वर्ग का मैच गजानंद स्पोर्ट्स सेंटर बनाम पैंथर क्लब के मध्य खेला गया जिसमें गजानन स्पोर्ट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में मात्र 74 रन बना पाई गजानंद की ओर से बंटू तिवारी ने 35 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी पैंथर क्लब 10 ओवरों मैं 59 रन बना पाए इस मैच के मैन ऑफ द मैच कप्तान हिटलर रहे।

आज का दूसरा मैच देव वर्सेस शाइनिंग स्टार के मध्य खेला गया जिसमें शाइनिंग स्टार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की पहले बल्लेबाजी करते हुए शाइनिंग स्टार ने 10 ओवरों में मात्र 106 रन बनाए साइनिंग की ओर से शिवम सिम्मी ने शानदार 69 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी देवक्लब 10 ओवरों में मात्र 103 रन बना पाई देव क्लब की ओर से अक्षय ने 70 रन बनाए शाइनिंग की ओर से राजा ने एक विकेट झटका इस मैच के मैन ऑफ द मैच सिम्मी रहे।

आज का दूसरा मैच एसएससी बनाम शाइनिंग स्टार के मध्य खेला गया एससीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में एसएससी की टीम ने मात्र 64 रन बना पाई शाईनिंग स्टार की ओर से मोनू मुजम्मिल ने 3 विकेट झटके पीछा करने उतरी शाइनिंग स्टार 5 ओवरों में यह मैच जीत गई शाइनिंग स्टार की ओर से अंकित ने 50 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच बने।।

आज का अंतिम मैच पटेल 11 बनाम डीएससी के मध्य खेला गया पटेल 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 94 रन बनाए पटेल की ओर से भानु ने शानदार 33 रन बनाए डीएससी की ओर से शैलेश ने 3 विकेट झटके लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीएससी की टीम 6 ओवरों में मैच जीत गई डीएससी की ओर से अभिषेक बारापात्रे ने 39 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच बने।।

आयोजन सचिव अभिषेक दुबे ने बताया कि 30 दिसम्बर को वेर्टन्स वर्ग के 4 मुकाबले होंगे जिसमे वेर्टन्स वर्ग में GSC बनाम सिंघम तो वही ओपन वर्ग में बाबा 11,नेशनल स्पोर्ट्स ,पटेल 11 एवं डीएससी आमने सामने भिड़ेंगी।

SPL अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर ने प्रतियोगिता को भव्य बनाने वाली सीवनी की जनता और क्रिकेट प्रेमी दर्शकों का आभार व्यक्त किया है।।

SHUBHAM SHARMA
SHUBHAM SHARMAhttps://shubham.khabarsatta.com
Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News