सिवनी : जारी लॉक डाउन एवं कर्फ्यू अवधि में पशुपालको को प्रदाय सुविधा

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

seoni corona update

सिवनी : वर्तमान परिस्थितियों में  कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी लॉक डाउन एवं कर्फ्यू अवधि में जिला प्रशासन द्वारा जिले के पशुपालको एवं आमजनों को निम्नांकित सुविधा प्रदान की जाएगी-

सभी पशु चिकित्सालय प्रातः 9:00 से 11:00 बजे तक खुले रहेंगे। जिनमें अतिआवश्यक बीमार पशुओं का इलाज किया जाएगा । वन विभाग एवं अन्य संबंधित विभाग द्वारा प्राप्त सूचना या आवेदन के आधार पर पशु का शव परीक्षण एवं अन्य कार्य दूरभाष से पशु मालिक को मार्गदर्शन देकर किया जायेगा।  इसी तरह जिले की संस्थाओं को मांग अनुरूप आवश्यक पशु औषधि व अन्य सामग्री उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं सिवनी के विभागीय वाहन के माध्यम से जिले के अंदर प्रदान किया जाएगा।

सांची दूध एवं क्षेत्रीय दुग्ध व्यवसायियों को दूध वितरण की व्यवस्था प्रातः 7:00 से 9:00 तक पशुपालन विभाग एवं दुग्ध संघ के माध्यम से सुनिश्चित की जाएगी। जिले के पशु पालकों ,डेयरी, गौशाला के पशु के लिए सूखा एवं हरा चारा का परिवहन किए जाने की अनुमति भी प्रदान की जाएगी ।

परिवहन हेतु क्रयकर्ता को संबंधित  क्षेत्र के विकासखंड स्तरीय पशु चिकित्सा अधिकारी को अपना नाम ,पता ,मोबाइल नंबर, वाहन का प्रकार ,वाहन नंबर वाहन मालिक का नाम ,ड्राइवर का नाम ,किस ग्राम अथवा दुकान से क्रय कर रहा है। विक्रेता का नाम, मोबाइल नंबर, परिवहन की दिनांक आदि की जानकारी उपलब्ध कराकर पावती प्राप्त करना होगा।

वाहन में ड्राइवर के अतिरिक्त एक व्यक्ति को आने जाने की प्रातः 8:00 से 5:00 बजे तक अनुमति प्रदान की जाएगी।  इसी तरह जिले की पोल्ट्री फील्ड को वैक्सीन एवं दवाई का परिवहन की अनुमति भी प्रदान की जाएगी। परिवहन के पूर्व उल्लेखित जानकारी  संबंधित क्रयकर्ता को संबंधित  विकासखंड स्तरीय पशु चिकित्सा अधिकारी को  उपलब्ध करानी होगी।

विकास खंड स्तरीय पशु चिकित्सा अधिकारी इन अनुसार विकासखंड सिवनी के डॉक्टर जेबी जैन मोबाइल नंबर 7999720403,बरघाट डॉ आर एस शरणागत 9993965410, केवलारी डॉ राजेश चडगे मोबाइल नंबर 8965956593, धनोरा डॉ रविंद्र नरे 8319343441, घंसौर डॉक्टर एसआर झारिया।  9424633900 ,लखनादौन डॉक्टर धनवान शाह 9098947337 छपारा डॉ शीतल गौतम 7024198775 कुरई मिगलानी रामटेके 8319284280 से  संपर्क किया जा सकता है।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment