सिवनी : 3 मई तक जिले की सभी सीमाएं रहेंगी सील

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

सिवनी जिला संकट प्रबंधन समिति बैठक में लिया गया निर्णय

सिवनी (Seoni News) : कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु मंगलवार 14 अप्रैल को जिला संकट प्रबंधन समिति बैठक का आयोजन कलेक्टर चेम्बर में किया गया.जिसमें सांसद श्री ढालसिंह बिसेन, विधायक सिवनी श्री दिनेश राय, विधायक बरघाट श्री अर्जुन काकोडिया, विधायक केवलारी श्री राकेश पाल , कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक सहित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुनील दुबे की उपस्थिति रही.

बैठक में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु विभिन्न क्षेत्रीय बिंदुओं में चर्चा कर सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि आगामी 3 मई 20 तक जिले की सीमाएं पूर्णतः सील रहेंगी। किसी भी व्यक्ति को जिले में प्रवेश की अनुमति नही होगी। जो भी व्यक्ति जिले की सीमा में प्रवेश करेगा ,उसे जिला प्रशासन द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर वन चेतना केंद्र खवासा (कुरई), वन विद्यालय लखनादौन अथवा ओबीसी हॉस्टल परतापुर सिवनी में 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन रखा जाएगा। यह व्यवस्था 3 मई तक यथावत रहेगी।

Web Title : Seoni: All boundaries of the district will remain sealed till 3 May

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment